यूपी में यहां शुरू हुई ई-संजीवनी सेवा, घर बैठे मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा

Last Updated:
मुरादाबाद में ई-संजीवनी की शुरुआत की गई है. ई-संजीवनी माध्यम से कोई भी व्यक्ति मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन डॉक्टर से बात कर सकता है. बीमारी का इलाज करवा सकता है. यह सेवा ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में रह…और पढ़ें
भारत सरकार की अभिनव पहल ई-संजीवनी ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप में आम जनता तक पहुंचाने में एक नई क्रांति ला रही है. यह टेलीमेडिसिन सेवा ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. मुरादाबाद की ही बात की जाए हो हर रोज करीब ढाई सो लोग इस सेवा का लाभ ले रहे है. मुरादाबाद जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर संगीता गुप्ता कहती है कि ई संजीवनी मरीज को बिना बड़े अस्पताल लाए डॉक्टर से परामर्श लेने की सुविधा प्रदान करती है.
ई-संजीवनी दो प्रमुख प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है
ई-संजीवनी माध्यम से कोई भी व्यक्ति मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन डॉक्टर से बात कर सकता और बीमारी का इलाज करवा सकता है. यह सेवा ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. ई-संजीवनी ने लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुगम बना दीं. यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है. जिसकी शुरुआत मुरादाबाद में हो गई है.इसका लाभ लोगों को मिल रहा है. यह योजना काफी कारगर भी साबित हो रही है.