सिर्फ 90 दिन मिलता है कांटेवाली सब्जी, कई बीमारियों के लिए रामबाण

Last Updated:
ककोड़ा सब्जी हमारे शरीर के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रख वजन कम करने, नेत्र रोग, हृदय संबंधी बीमारियों, शुगर में बेहद फायदा पहुंचती है. यह सब्जी हमारे शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत बनाती है. इसमें ल्युटेन जैसे …और पढ़ें
दरअसल आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में 25 वर्षों का अनुभव रखने वाली रायबरेली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ की आयुष चिकित्सक डॉक्टर आकांक्षा दीक्षित( एमडी आयुर्वेद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, जयपुर, राजस्थान ) लोकल 18 से बात करते हुए बताती हैं कि औषधीय गुणों से भरपूर यह सब्जी देखने में भी बेहद अनोखी होती है. करेले की तरह दिखने वाली यह सब्जी चिकन-मटन से भी ज्यादा ताकतवर होती है. इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर को फिट बनाए रखने में कारगर होते हैं.
इसमें कई तरह के फाइटोन्यूट्रिएंट्स, आयरन, प्रोटीन, विटामिन सहित कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. साथ ही इसकी एक खासियत यह भी है कि यह आसानी से बिना लागत व मेहनत के तैयार हो जाती है. मुख्य रूप से दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती है. आमतौर पर बाजारों में यह बेहद महंगे दामों में मिलने वाली सब्जी है, जो लगभग 150 रुपए से लेकर 180 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम में मिलेगी.
कई रोगों से मिलेगा छुटकारा
ककोड़ा सब्जी हमारे शरीर के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रख वजन कम करने, नेत्र रोग, हृदय संबंधी बीमारियों, शुगर में बेहद फायदा पहुंचती है. यह सब्जी हमारे शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत बनाती है. इसमें ल्युटेन जैसे केरोटोनोइडस जैसे तत्व पाए जाते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.