Aaj ka Vrishabh Rashifal 13 July : लव लाइफ में बवाल, ब्रेकअप का खतरा, काश ये दिन न आता, वृषभ राशि वाले यही सोचेंगे

0
Aaj ka Vrishabh Rashifal 13 July : लव लाइफ में बवाल, ब्रेकअप का खतरा, काश ये दिन न आता, वृषभ राशि वाले यही सोचेंगे


Last Updated:

Aaj ka Vrishabh Rashifal 13 July : आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए बिजनेस और करियर के लिहाज से काफी अच्छा है. आज बिना किसी दबाव के काम करेंगे. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं पूरा हाल.

Taurus horoscope in hindi/वाराणसी. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 13 जुलाई (रविवार) को सावन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है. इस दिन श्रवण नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा मकर राशि से कुंभ राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज वृषभ राशि के जातकों का दिन कुछ मायनों में अच्छा, कुछ मायनों में थोड़ा खराब रहने वाला है. आज बिना किसी दबाव के काम करेंगे. आज आप नया वाहन भी खरीद सकते हैं.

तो होगा फायदा
वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, आज उन्हें अपने काम को लेकर पूरा समय देना होगा. आज आपकी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. आज आपको अचानक कहीं से धन मिल सकता है. नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं. आज आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी. आज आप शेयर बाजार या म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

Vastu Tips: यदि ये 3 चीजें आपके घर में हैं तो तुरंत निकालकर बाहर कर दें, वरना हो सकती है गंभीर समस्या

आएगा उतार चढ़ाव
वृषभ राशि वालों की लव लाइफ में आज उतार चढ़ाव देखा जाएगा. आज आपके पार्टनर से आपका ब्रेकअप भी हो सकता है. इसलिए आज आप गुस्से को छोड़कर हर छोटी बड़ी बातों को सोच विचार कर ही करें. शादीशुदा लोगों का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपका शुभ रंग ऑरेंज और शुभ अंक 5 है.आज के दिन वृषभ राशि के जातको को रोली में केशर मिलाकर उसका टीका अपने माथे पर लगाना चाहिए. इससे समाज में आपका मान सम्मान बढ़ेगा.

homeastro

लव लाइफ में ब्रेकअप का खतरा, काश ये दिन न आता, वृषभ राशि वाले यही सोचेंगे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *