ABVP के छात्रों की पिटाई, UP की सियासत गरमायी, ओम प्रकाश राजभर पर भी मुसीबत आई!

Last Updated:
ABVP Student Lathicharge: एबीवीपी के छात्रों की पिटाई की खबर आते ही तहलका मच गया. अगले दिन योगी आदित्यनाथ ने सीओ को हटाने का निर्देश दे दिया. साथ ही उन सभी पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी, जो वीडियो में छात्रों की पि…और पढ़ें

यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदर्शन से शुरू हुआ मामला
दरअसल, पूरा मामला शुरू होता है राजधानी लखनऊ के बगल वाले जिले बाराबंकी में स्थित श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के गेट के सामने प्रदर्शन को लेकर. यूनिवर्सिटी पर एबीवीवी के छात्रों का कहना था कि यहां लॉ की मान्यता नहीं है, लेकिन फिर भी छात्र-छात्राओं को लॉ पढ़ाया जा रहा है. एबीवीपी के छात्रों को लगा कि सरकार अपनी है. फिर ज्यादा परेशानी नहीं होगी. लेकिन यूनिवर्सिटी के गेट के सामने इस कदर उनकी पिटाई हुई की जैसे पुलिस की लाठी इनका वर्षों से इंतजार कर रही थी.
विपक्षी पार्टियों के छात्र विंग के नेताओं ने की मुलाकात
एबीवीपी के छात्रों की पिटाई की खबर आते ही तहलका मच गया. अगले दिन योगी आदित्यनाथ ने सीओ को हटाने का निर्देश दे दिया. साथ ही उन सभी पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी, जो वीडियो में छात्रों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे थे. एबीवीपी के छात्रों की पिटाई की खबर सुनने के बाद विपक्षी पार्टियों के भी छात्र विंग के नेता अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल जानना शुरू कर दिए, जिसमें सपा का छात्र विंग के साथ-साथ कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई के भी छात्र नेता अस्पताल पहुंचे. यह कहने में बिल्कुल गुरेज नहीं करना चाहिए की पुलिस की इस लाठी की आवाज दिल्ली तक सुनाई दी है. क्योंकि संगठन के नेताओं की दखलंदाजी शुरू हो गई है.