Bareilly Property Rate : बरेली में जमीन की कीमतों में भारी उछाल: सिविल लाइंस और बड़ाबाजार में सबसे महंगे प्रस्तावित सर्किल रेट, 1 अगस्‍त से तो…

0
Bareilly Property Rate : बरेली में जमीन की कीमतों में भारी उछाल: सिविल लाइंस और बड़ाबाजार में सबसे महंगे प्रस्तावित सर्किल रेट, 1 अगस्‍त से तो…


बरेली. जनपद बरेली में 1 अगस्त से लागू होने वाले नए सर्किल रेट का प्रकाशन कर दिया गया है. इस बार जमीन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा इजाफा सिविल लाइंस क्षेत्र के अयूबखा (पटेल चौक) से नोवेल्टी चौराहे तक के करीब 200 मीटर इलाके में हुआ है, जहां रेट को ₹83,000 से बढ़ाकर ₹99,000 प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है.. यानी ₹16,000 की बढ़ोतरी.

दूसरे नंबर पर शहर का बड़ाबाजार क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है, जहां कुतुबखाना से शिवाजी मार्ग होते हुए मटकी चौकी तक की जमीन का सर्किल रेट ₹96,000 प्रति वर्ग मीटर रखा गया है. वहीं, तीसरे स्थान पर पटेल चौक से घंटाघर और कुतुबखाना तक की जमीन ₹84,000 प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित की गई है. पूर्व में इन क्षेत्रों में रेट क्रमश: ₹80,000 प्रति वर्ग मीटर हुआ करते थे.

कमर्शियल जमीनों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी
सिविल लाइंस के आवासीय विकास क्षेत्र को सबसे महंगा कमर्शियल क्षेत्र घोषित किया गया है. यहां पर नई दरें ₹1.13 लाख से ₹1.36 लाख प्रति वर्ग मीटर तक प्रस्तावित की गई हैं, जबकि पहले ये रेट ₹96,000 से ₹1.04 लाख प्रति वर्ग मीटर थे.

इन क्षेत्रों में 7,000 से 15,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक की बढ़ोतरी

बरेली जंक्शन से जेल रोड चौराहा तक: ₹12,000

जेल रोड से चौकी चौराहा तक: ₹12,000

चौकी चौराहा से पटेल चौक तक: ₹15,000

सर्किट हाउस से आवास विकास कॉलोनी व बैंक ऑफ बड़ौदा रीजनल ऑफिस तक: ₹11,000

चोटाला चौराहा से कुतुबखाना तक: ₹12,000

गांधी उद्यान से श्यामगंज चौराहा और आगे जाट रेजीमेंट तक: ₹10,000–₹11,000

अयूबखा चौक से महिला थाना, रामपुर बाग तक: ₹12,000

श्यामगंज से थाना बारादरी तक: ₹12,000

बारादरी से संजय नगर श्मशान भूमि तक: ₹11,000

श्यामगंज किराए से सैली रोड, पीलीभीत बाईपास होते हुए: ₹7,000

सैटेलाइट बस स्टैंड से बीसलपुर चौराहा (पीलीभीत बायपास मार्ग): ₹8,000

पटेल नगर, राजेंद्र नगर, एकता नगर, दीनदयालपुरम, प्रदर्शनी नगर, प्रभात नगर: ₹12,000

प्रक्रिया और आपत्तियों के लिए खुला मंच
सहायक निबंधक तेज सिंह यादव ने बताया कि 22 जून तक प्रस्तावित सर्किल रेट्स पर आपत्तियां और सुझाव आम जनता से मांगे जाएंगे. इन आपत्तियों का निस्तारण 25 जुलाई को डीएम बरेली की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में किया जाएगा.

इस व्यापक बढ़ोतरी को देखते हुए साफ है कि बरेली की रियल एस्टेट बाजार में बड़ा बदलाव आने वाला है. सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी के साथ आमजन पर जमीन खरीदने का भार भी बढ़ेगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों