BHU ने शुरू किया मनचलों को सबक सिखाने की तैयारी, सिर्फ एक बटन से मिलेगी लाइव लोकेशन और फिर आएगी शामत

Last Updated:
Varanasi News: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नमस्ते बीएचयू ऐप का यह खास फीचर पूरे बीएचयू कैम्पस में काम करेगा.फिलहाल यह स्टेप इसका शुरुआती स्टेप है.जिसमें आगे जरूरत के हिसाब …और पढ़ें
नमस्ते बीएचयू ऐप के इस इमरजेंसी बटन के इस्तेमाल के बाद छात्रा की लोकेशन की सटीक जानकारी प्रोक्टोरियल बोर्ड के कंट्रोल रूम को मिलेगी. जिसके बाद प्रोक्टोरियल बोर्ड की गश्त टीम सीधे कुछ ही समय में महिला स्टूडेंट्स के पास पहुंच जाएगी. दिन हो या रात हर समय पूरे कैम्पस में वीमेन स्टूडेंट्स इस इमरजेंसी बटन का इस्तेमाल कर पाएंगी.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नमस्ते बीएचयू ऐप का यह खास फीचर पूरे बीएचयू कैम्पस में काम करेगा. फिलहाल, यह स्टेप इसका शुरुआती स्टेप है जिसमें आगे जरूरत के हिसाब से सुधार भी किया जाएगा. उन्होंने कैम्पस की वीमेन स्टूडेंट्स से ये आग्रह भी किया है कि वो किसी भी इमरजेंसी में इस फीचर का इस्तेमाल करने में संकोच न करें, क्योंकि उनके उपयोग और फीडबैक के आधार पर ही इसमें और सुधार किए जा सकेंगे.
बताते चलें कि नमस्ते बीएचयू ऐप का यह प्रयोग यदि महामना के बगिया में पूरी तरह सफल हुआ, तो इस जुगाड़ को बीएचयू दूसरे विश्वविद्यालय से भी साझा करेगा.
बीएचयू में पिछले कुछ सालों में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ी हैं. कई बार इसको लेकर कैम्पस में काफी हंगामा भी हुआ है और विश्वविद्यालय के सुरक्षा पर सवाल भी उठे हैं. ऐसे में नमस्ते बीएचयू ऐप का यह फीचर स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षा कवच बन सकता है.