BHU ने शुरू किया मनचलों को सबक सिखाने की तैयारी, सिर्फ एक बटन से मिलेगी लाइव लोकेशन और फिर आएगी शामत

0
BHU ने शुरू किया मनचलों को सबक सिखाने की तैयारी, सिर्फ एक बटन से मिलेगी लाइव लोकेशन और फिर आएगी शामत


Last Updated:

Varanasi News: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नमस्ते बीएचयू ऐप का यह खास फीचर पूरे बीएचयू कैम्पस में काम करेगा.फिलहाल यह स्टेप इसका शुरुआती स्टेप है.जिसमें आगे जरूरत के हिसाब …और पढ़ें

वाराणसी: महामना के बगिया कहे जाने वाले बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में महिलाओं का सुरक्षा कवच तैयार हो गया है. छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोकने और मनचलों पर लगाम कसने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. ‘नमस्ते बीएचयू’ ऐप के जरिये विश्वविद्यालय प्रशासन कैम्पस में घूमने वाले मनचलों को जेल तक पहुंचाएगी. इसके लिए ऐप में सुरक्षा बटन फीचर को जोड़ा गया है जो किसी भी इमरजेंसी में बीएचयू के में पढ़ने वाली महिलाओं का सुरक्षा कवच बनेगा.

नमस्ते बीएचयू ऐप के इस इमरजेंसी बटन के इस्तेमाल के बाद छात्रा की लोकेशन की सटीक जानकारी प्रोक्टोरियल बोर्ड के कंट्रोल रूम को मिलेगी. जिसके बाद प्रोक्टोरियल बोर्ड की गश्त टीम सीधे कुछ ही समय में महिला स्टूडेंट्स के पास पहुंच जाएगी. दिन हो या रात हर समय पूरे कैम्पस में वीमेन स्टूडेंट्स इस इमरजेंसी बटन का इस्तेमाल कर पाएंगी.

वीसी ने छात्राओं से की ये अपील

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नमस्ते बीएचयू ऐप का यह खास फीचर पूरे बीएचयू कैम्पस में काम करेगा. फिलहाल, यह स्टेप इसका शुरुआती स्टेप है जिसमें आगे जरूरत के हिसाब से सुधार भी किया जाएगा. उन्होंने कैम्पस की वीमेन स्टूडेंट्स से ये आग्रह भी किया है कि वो किसी भी इमरजेंसी में इस फीचर का इस्तेमाल करने में संकोच न करें, क्योंकि उनके उपयोग और फीडबैक के आधार पर ही इसमें और सुधार किए जा सकेंगे.

दूसरे विश्वविद्यालय से करेंगे साझा

बताते चलें कि नमस्ते बीएचयू ऐप का यह प्रयोग यदि महामना के बगिया में पूरी तरह सफल हुआ, तो इस जुगाड़ को बीएचयू दूसरे विश्वविद्यालय से भी साझा करेगा.

बीएचयू में पिछले कुछ सालों में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ी हैं. कई बार इसको लेकर कैम्पस में काफी हंगामा भी हुआ है और विश्वविद्यालय के सुरक्षा पर सवाल भी उठे हैं. ऐसे में नमस्ते बीएचयू ऐप का यह फीचर स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षा कवच बन सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

BHU में मनचलों की खैर नहीं…. इस ऐप से लगेगी छेड़खानी पर ब्रेक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *