Changur Baba Case : अभी बहुत कुछ पूछना है…कोर्ट से ही छांगुर को कस्टडी रिमांड पर लेकर चली गई ED

0
Changur Baba Case : अभी बहुत कुछ पूछना है…कोर्ट से ही छांगुर को कस्टडी रिमांड पर लेकर चली गई ED


Last Updated:

Changur Baba News : ED ने 14 दिन की कस्टडी मांगी थी, जिस पर सुनवाई के लिए छांगुर को भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ की स्पेशल कोर्ट में लाया गया. छांगुर के 15 ठिकानों पर छापेमारी में जो मिला, जांच एजेंसी के होश उड़ हु…और पढ़ें

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा.
Changur Babaलखनऊ. अवैध धर्मांतरण के आरोपों में गिरफ्तार छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आज लखनऊ में उसे ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम कोर्ट से इजाजत मिलते ही उसे कस्टडी रिमांड पर लेकर चली गई. 28 जुलाई शाम 4 बजे से 1 अगस्त शाम 5 बजे तक की रिमांड मिली है. ED ने कोर्ट से 14 दिन की कस्टडी रिमांड की अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई के लिए छांगुर को भारी सुरक्षा के बीच सोमवार को करीब 2.30 बजे कोर्ट में लाया गया. छांगुर की पेशी के दौरान ईडी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद रहे.

ED ने कोर्ट को बताया कि छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब लिए जाने हैं. ईडी की जांच में छांगुर सिंडिकेट से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. एजेंसी ने हाल ही में बलरामपुर, लखनऊ और मुंबई में 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई दस्तावेज, बैंक लेनदेन के रिकॉर्ड और संदिग्ध कंपनियों से संबंधित सबूत मिले. इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर ईडी छांगुर से पूछताछ करना चाहती है.
मेरी पत्नी छीन ली, दो बच्चों को भी बना दिया मुसलमान, बलरामपुर में छांगुर बाबा के धर्मांतरण का एक और सनसनीखेज माम

5 हजार हिंदुओं का धर्मांतरण
ईडी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा के नेटवर्क को विदेशी खातों से लगभग 60 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली. इन पैसों का इस्तेमाल कथित तौर पर अवैध धर्मांतरण, प्रचार और बेनामी संपत्तियों के लिए किया गया. विदेशी खातों से आए इस धन के स्रोत और इसके इस्तेमाल के बारे में पूछताछ की जानी है. छांगुर बाबा पर आरोप है कि उसने 15 साल से अधिक समय तक अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाया. उत्तर प्रदेश एटीएस के अनुसार, छांगुर के पास से मिले रजिस्टरों में करीब 5,000 ऐसे लोगों की सूची मिली है, जिनका हिंदू धर्म से इस्लाम में धर्मांतरण कराया गया.

homeuttar-pradesh

अभी बहुत कुछ पूछना है…कोर्ट से ही छांगुर को कस्टडी रिमांड पर लेकर चली गई ED



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *