CM Yogi Cabinet Meeting Live: पॉल्यूशन कंट्रोल, पेंशन, खिलाड़ियों से जुड़े कौन से अहम प्रस्ताव योगी कैबिनेट में रखे गए, देखें इनकी लिस्ट

0
CM Yogi Cabinet Meeting Live: पॉल्यूशन कंट्रोल, पेंशन, खिलाड़ियों से जुड़े कौन से अहम प्रस्ताव योगी कैबिनेट में रखे गए, देखें इनकी लिस्ट


Cabinet Meeting Live: 11 बजे शुरू होगी कैबिनेट मीटिंग
लखनऊ में आज योगी सरकार की एक बेहद महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने जा रही है, जिसमें कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जबकि 11:45 बजे कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग में इन प्रस्तावों पर आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी. माना जा रहा है कि आज की बैठक में लगभग 20 प्रमुख प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है, जिनमें अयोध्या से लेकर प्रदेशभर के विकास को प्रभावित करने वाले अहम मुद्दे शामिल हैं.

Cabinet Meeting Live: अयोध्या में भव्य मंदिर संग्रहालय पर लग सकती है मुहर
सबसे चर्चित प्रस्तावों में अयोध्या में मंदिर संग्रहालय बनाने का मसौदा सामने आ सकता है, जो रामनगरी के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को वैश्विक पहचान देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. वहीं खिलाड़ियों के हित में यूपी अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 में संशोधन का प्रस्ताव भी रखे जाने की उम्मीद है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में और सुगम रास्ता मिल सकेगा.

Cabinet Meeting Live: विधानसभा के शीतकालीन सत्र की हो सकती है घोषणा
इस बैठक में मंडल मुख्यालयों पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित करने से जुड़े प्रस्ताव पर भी सरकार की मुहर लग सकती है. साथ ही खेलकूद, पर्यटन, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, कारागार और लोक निर्माण विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव एजेंडे में हैं. चर्चा यह भी है कि इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा भी हो सकती है, जिसे लेकर राजनीतिक हलचल पहले ही तेज हो चुकी है.

योगी कैबिनेट की बैठक में रखे गए ये प्रस्ताव

अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय का निर्माण एवं संचालन कराये जाने के प्रस्ताव रखा गया.

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के चैनेज 10 45-960 किमी पर स्थित घाघरा पुल के एबेटमेन्ट ए साइड के एप्रोच तटबन्ध के क्षतिग्रस्त भाग के स्थायी सुरक्षात्मक कार्य किराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव रखे गए.

अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012 के अन्तर्गत मुख्य सचिव, उप्र शासन की अध्यक्षता में गठित इम्पावर्ड कमेटी की बैठक दिनांक 15.05.2025 में की गई संस्तुति का प्रस्ताव रखा गया.

औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के अन्तर्गत मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित इम्पावर्ड कमेटी की दिनांक 15 मई, 2025 को सम्पत्र बैठक में की गई संस्तुतियों पर अनुमोदन प्राप्त किये जाने के संबंध में.

अटत्त नवीकरण और शहरी रूपान्तरण मिशन 2.0 (अमृत-2.0) योजनान्तर्गत जनपद-कानपुर के नगर निगम कानपुर में पेयजल योजना के ईस्ट एवं साउथ सर्विस डिस्ट्रिक्टि हेतु पाइप लाइन विस्तार से संबंधित प्रायोजना एवं व्यय वित्त समिति द्वारा उसकी अनुमोदित सागत रू0 31678.88 लाख (जी०एस०टी एवं सेंटेज सहिता के समय के प्रस्ताव.

अटल नवीकरण और शहरी रूपान्तरण मिशन-2.0 (अमृत-2.0) योजनान्तर्गत जनपद बरेली के नगर निगम बरेली में पेयजल पुनर्गठन योजना फेज-1 से संबंधित प्रायोजना एवं व्यय वित्त समिति द्वारा उसकी अनुमोदित लागत रू0 26595.46 तास (जी०एम०टी एवं सेंटेज सहित) के व्यय के प्रस्ताव पर अनुमोदन के संबंध में.

इन्टीग्रेटेड टाउनशिप नीति, 2005 एवं 2014 के अधीन स्वीकृत एवं अब निष्क्रिय परियोजनाओं के निरस्तीकरण और क्रियाशीत परियोजनाओं को पूर्ण कराने हेतु

स्वीकृत डी.पी. आर. संशोधन एवं परियोजनावधि में विस्तार के सम्बन्ध में नीति का निर्धारण.

जनपद कानपुर नगर स्थित 14/112, सिविल लाइन दि जार्जिना मेकराबर्ट मेमोरिपत हॉस्पिटल की 45000 वर्ग मी. नजूल भूमि को मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित किये जाने हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर की हस्तान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में.

डा. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा वाराणसी के संचालन, प्रबन्धन एवं रख-रखाव तथा तलसंबन्धी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये अनुबन्ध-पत्र (एम०ओ०पू०) के सम्बन्ध में.

उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली, 2022 के अंतर्गत.

सेवायोजित खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं, प्रशिक्षण शिविर आदि में प्रतिभाग किये जाने की अवधि एवं आवागमन में लगने वाले समय सहित कर्तव्यार्थ व्यतीत अवधि (ड्यूटी) माने जाने जाने के संबंध में.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ पर्यटन सेवा नियमावली, 2025 का प्रख्यापन.

स्वीकृत डी.पी. आर. संशोधन एवं परिषौजनावधि में विस्तार के सम्बन्ध में नीति का निर्धारण.

जनपद कानपुर नगर स्थित 14/112, सिविल लाइन दि जार्जिना मैकराबर्ट मेमोरियल हॉस्पिटल की 45000 वर्ग मी० नजूल भूमि को मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थापित किये जाने हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण, कानपुर को हस्तान्तरित किये जाने के सम्बन्ध में.

डा. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा वाराणसी के संचालन, प्रबन्धन एवं रख-रखाव तथा तत्संबन्धी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र हेतु भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये अनुबन्ध-पत्र (एम०ओ०५०) के सम्बन्ध में.

उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली, 2022 के अंतर्गत सेवायोजित खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं, प्रशिक्षण शिविर आदि में प्रतिभाग किये जाने की अवधि एवं आवागमन में लगने वाले समय सहित कर्तव्यार्थ व्यतीत अवधि (ड्यूटी) माने जाने जाने के संबंध में.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ पर्यटन सेवा नियमावली, 2025 का प्रख्यापन.

भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) और प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर पोजना (सौभाग्य) पर प्रतिवेदन, उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2025 का प्रतिवेदन संख्या-7 (निष्पादन लेखापरीक्षा-वाणिज्यिक) को माननीय विधान मण्डल के समक्ष प्रस्तुत करने से पूर्व महामहिम राज्यपाल महोदया की अनुमति/अनुज्ञा प्राप्त करना.

उत्तर प्रदेश विधान मण्डत के आगामी सत्र में उत्तर प्रदेश पेंशन की हकदारी तथा विधिमान्यकरण अध्यादेगा 2025 का प्रतिस्थानी विधेयक पुरःस्थापित/पारित कराकर अधिनियमित कराया जाना.

उत्तर प्रदेश राज्य में अस्पतालों के विकास में निजी निवेश के प्रोत्साहन हेतु सरकारी सहायता नीति के सम्बन्ध में.

जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के अंतर्गत विरचित सहमति नियमावली, 1981 एवं वायु (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के अंतर्गत विरचित सहमति नियमावली, 1983 में औद्योगिक इकाईयों/स्थानीय नगर निकायों में शुद्धीकरण संयंत्र की स्थापना (Consent to Establish) एवं संचालन (Consent to Operate) हेतु सहमति शुल्क में संशोधन के संबंध में.

प्रदेश के प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र’ (DDRC) की स्थापना एवं संचालन राज्य सरकार के संसाधनों से किये जाने के सम्बन्ध में.

उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा रिट याचिका संख्या-1404/2023 सुकन्या सान्था बनाम भारत संघ व अन्य (इन रीः डिस्क्रिमिनेशन इनसाइड प्रिजन्स इन इण्डिया) में पारित आदेश दिनांक 03.10.2024 के क्रम में उत्तर प्रदेश जेल मैनुअल (प्रथम संशोधन) 2025 के सम्बन्ध में.

चीनी उद्योग एवं उत्तर प्रदेश उपकर गन्ना अधिनियम, 1956 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-22 सन् 1956) (यथासंशोधित) को निरसित किये जाने के सम्बन्ध में.

कार्यालय उप निबन्धक सदर व कार्यालय उप सहायक महानिरीक्षक निबन्धन जनपद-प्रयागराज हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में.

जनपद चन्दौली में चन्दौली सकलडीहा सैदपुर मार्ग (राज्य मार्ग-69) के चैनेज-0.000 से चैनेज 29.670 तक 04 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण (लम्बाई 29.672 किमी) कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों