DDU जंक्शन: ठंड और कोहरे के कारण 12 जोड़ी ट्रेनें रद्द, 14 जोड़ी के फेरे घटाए गए, यहां जानें डिटेल्स

0
DDU जंक्शन: ठंड और कोहरे के कारण 12 जोड़ी ट्रेनें रद्द, 14 जोड़ी के फेरे घटाए गए, यहां जानें डिटेल्स


DDU जंक्शन: ठंड और कोहरे के कारण 12 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी, 14 जोड़ी ट्रेनों के फेरे घटेंगे. ठंड और कोहरे के दौरान ट्रेनों को समय से और सुरक्षित ढंग से परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से यह कवायद की गई है. ऐसे में यात्री यात्रा से पहले ट्रेनों की जानकारी अवश्य कर लें, ऐसा न करने पर मुश्किल हो सकती है.

दरअसल, ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं. इसे देखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है. रेलवे विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अप और डाउन प्रयागराज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी तक, अप और डाउन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कोलकाता एक्सप्रेस एक मार्च तक नहीं चलेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

वहीं, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस अप और डाउन दिशा में 28 फरवरी तक, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 28 फरवरी तक रद्द रहेगी. डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस एक मार्च तक, गया-कामाख्या एक्सप्रेस 24 फरवरी तक, कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी तक, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द रहेगी.

देखें पूरी लिस्ट

वहीं, संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस तीन मार्च तक, टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 27 फरवरी तक नहीं चलेगी. इसी तरह ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस, कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सप्ताह में कुछ दिन निरस्त रहेगी.

इसी तरह अलीपुर-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस भी सप्ताह में कई दिन निरस्त रहेगी. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रेनों को सुरक्षित और समय से चलाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. यात्रा से पहले लोग ट्रेनों की पूरी जानकारी जान लें, ताकि किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार कोई दिक्कत न हो.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों