Ghaziabad News: सावन में कांवड़ियों को बड़ी सौगात! अब हर 10 मिनट में चलेगी नमो

0
Ghaziabad News: सावन में कांवड़ियों को बड़ी सौगात! अब हर 10 मिनट में चलेगी नमो


Last Updated:

सावन में कांवड़ यात्रा को देखते हुए एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर हर 10 मिनट कर दी है. यह सुविधा 11 जुलाई से लागू होगी, जिससे मेरठ और दिल्ली के बीच श्रद्धालुओं को तेज, सुरक्षित और सुगम सफर …और पढ़ें

कांवड़ यात्रा के दौरान नमो भारत ट्रेन का टाइम बदला, NCRTC ने की व्यवस्था

गाजियाबाद- सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. हर साल लाखों शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों तक पैदल यात्रा करते हैं. विशेष रूप से दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में भाग लेते हैं.

नमो भारत ट्रेन की बढ़ेगी फ्रीक्वेंसी
कांवड़ यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटीसी (NCRTC) ने नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया है. अब यह ट्रेन हर 15 मिनट की बजाय 10 मिनट के अंतराल पर चलेगी. यह सुविधा 11 जुलाई, शुक्रवार से लागू की जा रही है और सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक यात्रियों को यह बढ़ी हुई सेवा मिलेगी.

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सीधा सफर
यह बदलाव न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक के रूट पर लागू किया गया है. वर्तमान में नमो भारत ट्रेन 11 स्टेशनों के बीच 55 किलोमीटर की दूरी तय करती है और अब तक इस रूट पर 1.25 करोड़ से अधिक लोग यात्रा कर चुके हैं. सावन के दौरान सड़क मार्गों पर भीड़ और जाम की आशंका को देखते हुए यह ट्रेन एक बेहतर और तेज विकल्प के रूप में सामने आई है.

सड़क मार्ग पर भारी वाहनों की रोक
सावन में मेरठ और आस-पास के क्षेत्रों में भारी वाहनों और बसों की आवाजाही पर रोक लगाई जाती है, जिससे सड़क मार्ग से सफर करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. ऐसे में नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाना यात्रियों के लिए बड़ी राहत है. अब लोग बिना किसी रुकावट के मेरठ से दिल्ली और अन्य स्टेशनों तक सुगमता से यात्रा कर सकेंगे.

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान
एनसीआरटीसी की ओर से कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

  • स्टेशनों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था
  • सुरक्षा कर्मियों की तैनाती
  • ट्रैफिक मार्शलों के जरिए यातायात नियंत्रण
  • निर्माण कार्यों को अस्थायी रूप से रोका जाएगा
  • स्टेशन के आसपास वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाई जाएगी
  • कांवड़ यात्रा से पहले सड़कों की मरम्मत पूरी
    जहां एक ओर नमो भारत सेवा में सुधार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मेरठ मेट्रो परियोजना का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचाने के लिए स्टेशनों और निर्माण साइटों के आसपास की सड़कों की मरम्मत का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है.

    homeuttar-pradesh

    Ghaziabad News: सावन में कांवड़ियों को बड़ी सौगात! अब हर 10 मिनट में चलेगी नमो



    Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *