Ghaziabad News: सावन में कांवड़ियों को बड़ी सौगात! अब हर 10 मिनट में चलेगी नमो

Last Updated:
सावन में कांवड़ यात्रा को देखते हुए एनसीआरटीसी ने नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाकर हर 10 मिनट कर दी है. यह सुविधा 11 जुलाई से लागू होगी, जिससे मेरठ और दिल्ली के बीच श्रद्धालुओं को तेज, सुरक्षित और सुगम सफर …और पढ़ें
कांवड़ यात्रा के दौरान नमो भारत ट्रेन का टाइम बदला, NCRTC ने की व्यवस्था
नमो भारत ट्रेन की बढ़ेगी फ्रीक्वेंसी
कांवड़ यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटीसी (NCRTC) ने नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी में बदलाव किया है. अब यह ट्रेन हर 15 मिनट की बजाय 10 मिनट के अंतराल पर चलेगी. यह सुविधा 11 जुलाई, शुक्रवार से लागू की जा रही है और सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम 5 से 8 बजे तक यात्रियों को यह बढ़ी हुई सेवा मिलेगी.
यह बदलाव न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक के रूट पर लागू किया गया है. वर्तमान में नमो भारत ट्रेन 11 स्टेशनों के बीच 55 किलोमीटर की दूरी तय करती है और अब तक इस रूट पर 1.25 करोड़ से अधिक लोग यात्रा कर चुके हैं. सावन के दौरान सड़क मार्गों पर भीड़ और जाम की आशंका को देखते हुए यह ट्रेन एक बेहतर और तेज विकल्प के रूप में सामने आई है.
सड़क मार्ग पर भारी वाहनों की रोक
सावन में मेरठ और आस-पास के क्षेत्रों में भारी वाहनों और बसों की आवाजाही पर रोक लगाई जाती है, जिससे सड़क मार्ग से सफर करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. ऐसे में नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाना यात्रियों के लिए बड़ी राहत है. अब लोग बिना किसी रुकावट के मेरठ से दिल्ली और अन्य स्टेशनों तक सुगमता से यात्रा कर सकेंगे.
एनसीआरटीसी की ओर से कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
कांवड़ यात्रा से पहले सड़कों की मरम्मत पूरी
जहां एक ओर नमो भारत सेवा में सुधार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मेरठ मेट्रो परियोजना का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचाने के लिए स्टेशनों और निर्माण साइटों के आसपास की सड़कों की मरम्मत का कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया है.