Gorakhpur News : 56 दिनों तक नहीं जा पाएंगे लखनऊ, यात्रियों को इन रूट और स्टेशनों से करना होगा सफर

Last Updated:
Gorakhpur Railway News : रेलवे के इस फैसले से गोरखधाम एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें प्रभावित होंगी. अब इन ट्रेनों को लखनऊ की बजाय दूसरे स्टेशनों से चलाया जाएगा. आइये जानें क्या-क्या बदलाव हुआ है.
गोरखपुर. उत्तर रेलवे ने लखनऊ स्टेशन पर कांनकोर्स फाउंडेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इसके चलते रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म संख्या दो पर यातायात और पावर ब्लॉक लेने का फैसला किया है. इस कारण 56 दिनों तक कई महत्त्वपूर्ण ट्रेनें या तो रद्द रहेंगी या फिर उनका मार्ग व ठहराव बदल दिया गया है. यात्रियों को इन परिवर्तनों को ध्यान में रखकर यात्रा की योजना बनानी होगी. रेलवे के इस निर्णय से गोरखधाम एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनें सीधे तौर पर प्रभावित होंगी. इन ट्रेनों को लखनऊ के बजाय दूसरे स्टेशनों या वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा.
कई के रूट में बड़ा बदलाव
बांदा टर्मिनस से गोरखपुर आने वाली ट्रेन संख्या 22921, जो अगस्त व सितंबर में हर शनिवार चलती है, अब लखनऊ स्टेशन से होकर नहीं चलेगी. इसी तरह, ग्वालियर-बरेनी एक्सप्रेस (11123) 31 जुलाई से 24 सितंबर तक, और गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस (12555) 1 अगस्त से 25 सितंबर तक प्रभावित रहेगी. पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (15030) अगस्त-सितंबर के कई तारीखों पर लखनऊ न होकर ऐशबाग और मल्लौर के रास्ते चलाई जाएगी. देहरादून-बनारस एक्सप्रेस (15120) और नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस (15128) को भी लखनऊ से हटाकर परिवर्तित मार्गों से चलाया जाएगा. इन ट्रेनों का ठहराव अब आलमनगर और ट्रांसपोर्ट नगर (उत्तरोटिया) जैसे स्टेशनों पर किया जाएगा. लखनऊ से सफर करने वाले यात्रियों को इन वैकल्पिक स्टेशनों तक पहुंचने की जरूरत पड़ेगी.
यात्रियों के लिए अलर्ट
लखनऊ स्टेशन से सफर की योजना बना रहे यात्रियों को रेलवे की ओर से सलाह दी गई है कि वे अपनी ट्रेन की स्थिति व मार्ग की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से पहले ही प्राप्त कर लें. यात्रा से पूर्व अपडेटेड टाइम टेबल देखना बेहद जरूरी होगा, जिससे असुविधा से बचा जा सके. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूट और स्टॉपेज बदलाव किए हैं, ताकि निर्माण कार्य भी पूरा हो और लोगों को न्यूनतम असुविधा हो.