Ground Report: उफान पर गंगा… खुद में सबकुछ समा लेने को है आतुर, देखिए विंध्यधाम में कैसा है खौफनाक नजारा

Last Updated:
UP News: मिर्जापुर जिले में गंगा का जलस्तर में बढ़ाव जारी है. घाट पर बने चेंजिंग रूम डूब गए हैं. घाट पर आरती का स्थान भी बदल गया है. गंगा का निर्माणाधीन पाथवे भी पानी में डूब गया है. पानी का बढ़ाव अभी भी जारी है….और पढ़ें
मिर्जापुर: पहाड़ों पर बारिश के बाद गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. एक सप्ताह से शुरू हुआ जलस्तर अबतक चार मीटर बढ़ चुका है. मिर्जापुर जिले में गंगा का जलस्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. नदी अब अपने तल से किनारों की ओर बढ़ रही है. पानी की लहर ऐसी है कि सबकुछ खुद में समा लेने को आतुर हो. घाट पर रहने वाले लोगों का कहना है कि गंगा का पानी और बढ़ेगा. अभी एक महीने तक ऐसे ही उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. फिलहाल, तीन दिनों से पानी का बढ़ाव तेज हुआ है.
मिर्जापुर जिले में गंगा का जलस्तर में बढ़ाव जारी है. घाट पर बने चेंजिंग रूम डूब गए हैं. घाट पर आरती का स्थान भी बदल गया है. गंगा का निर्माणाधीन पाथवे भी पानी में डूब गया है. पानी का बढ़ाव अभी भी जारी है. मिर्जापुर जिले में वर्तमान में गंगा का जलस्तर 71.410 मीटर है. वार्निंग लेवल 76.724 और खतरे का निशान 74.724 मीटर है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद करीब 300 से ज्यादा गांव प्रभावित होते हैं. फिलहाल गंगा के जलस्तर में वृद्धि कम होने की उम्मीद नहीं है. गंगा के तटीय क्षेत्रों में लोग चौकन्ना हो गए हैं.
नोडल अधिकारी हुए तैनात
गंगा में बढ़ोतरी के बाद डीएम ने इमरजेंसी बाढ़ सेंटर में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. इसमें नोडल अधिकारी की शिफ्टवार तैनाती की गई है. विंध्याचल के गंगा घाट पर रहने वाले अमरनाथ सिंह ने बताया कि पानी एक सप्ताह से बढ़ रहा है. तीन दिनों से जलस्तर वृद्धि में तेजी आई है. विंध्याचल में अबतक पानी करीब 20 फीट बढ़ गया है. आने वाले दिनों में और पानी बढ़ने की उम्मीद है. पानी में वृद्धि के बाद अभी ज्यादा हताहत वाली स्थिति नहीं हुई है. हालांकि, जलस्तर में थोड़ा और वृद्धि हुआ तो घाटों पर दिक्कतें और बढ़ जाएगी.