Ground Report: बरसात में जलभराव से लोग बेहाल, अमेठी की जनता बोली… सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क पता लगाना मुश्किल

Last Updated:
Amethi News: अमेठी जिले की सड़कों की बदहाल स्थिति ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही है. लंबे समय से जर्जर सड़कों और जलभराव के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं और…और पढ़ें
शाहगंढ कसरावा मार्ग की हालत
शाहगंढ कसरावा मार्ग अमेठी जिले के शाहगंढ कसरावा और मुंशीगंज मार्ग को जोड़ता है. लेकिन यह लंबे समय से जर्जर हो गया है. कई दिनों से यह मार्ग खराब है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. विभाग के अधिकारी इस सड़क पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है.
अमेठी जिले की दूसरी मुख्य सड़क ककवा विशेषरगंज मार्ग है. यह सड़क दो जिलों की सीमाओं को जोड़ती है और इसी मार्ग पर प्रमुख धार्मिक स्थल मां कालिकन धाम भी है. लेकिन इस सड़क की हालत भी खराब है. जल निकासी की कमी के कारण बारिश में सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे आवागमन मुश्किल हो जाता है.
तिलोई तहसील के चेतरा बुजुर्ग गांव में भी सड़क पूरी तरह खराब है. ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख तक शिकायत करने के बावजूद सड़क का निर्माण कार्य बेहतर नहीं कराया गया है. स्थानीय निवासियों ने सड़क की मरम्मत और सुधार के लिए अपनी आवाज उठाई है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
लोकल 18 की टीम ने जब लोगों से बात की, तो ग्रामीणों ने साफ कहा कि सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है और इसे सुधारने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन मरम्मत या सुधार नहीं हुआ. बरसात में जलभराव के कारण लोगों का आवागमन और मुश्किल हो जाता है. एक दिव्यांग व्यक्ति ने बताया कि कई दिनों से खराब सड़क पर ही आना-जाना पड़ता है और यह स्थिति गंभीर है.
अधिकारी बोले…जल्द शुरू होगा काम
पूरे मामले पर अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह से संपर्क किया गया. उन्होंने कहा कि सड़कें दुरुस्त करने के प्रस्ताव भेजे गए हैं और बरसात के बाद जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा. लेकिन सवाल यह है कि बरसात से पहले इन सड़कों को क्यों नहीं दुरुस्त कराया गया, ताकि ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.