Lucknow Bank Case: लखनऊ बैंक चोरी में शामिल आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार – Lucknow Bank Robbery Police Encounter with Accused One Arrested Three Absconding
Lucknow Bank Robbery Case लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के मामले में पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो को आगे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का कुछ माल एक कार और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। अन्य तीन साथियों की तलाश में छह टीमें लगी हुई हैं।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंडियन ओवर सीज बैंक में चोरी करने वाला एक बदमाश सोमवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया। वहीं, उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। आगे पुलिस ने घेराबंदी कर दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि उनकी तलाश में टीम लगी हुई है।
डीसीपी ने बताया कि इंडियन ओवर सीज बैंक में चोरी करने वालों की तलाश में टीम लगी हुई थी। सोमवार सुबह सूचना मिली कि दो संदिग्ध गाड़ियां लौलाई गांव के पास जल सेतु इलाके से निकल रही है। इस पर पुलिस की तीन टीम चेकिंग कर उन गाड़ियों का इंतजार कर रही थी। गाड़ियों के आने पर उनको रोककर पूछताछ की गई। तभी उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। यह देख जवाबी फायरिंग में एक आरोपित दबोच लिया गया, लेकिन इस बीच दूसरी गाड़ी में सवार तीन साथी फरार हो गए। हालांकि पुलिस आगे घेराबंदी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित बिहार राज्य के मुंगेर जिले के सीताकुंडी निवासी अरविंद कुमार है। आरोपित के पास से चोरी का कुछ माल, एक कार और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। अन्य तीन साथियों की तलाश में छह टीमें लगी हुई हैं। उनके रास्ते को ट्रेस किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
खाली प्लॉट से दाखिल हुए थे चोर
रविवार दोपहर डेढ़ बजे बैंक के बगल की दुकान के मालिक जफर ने दीवार को कटा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। बदमाश बैंक के पीछे खाली प्लाट से दाखिल हुए थे, जिसकी दीवार टूटी थी। बैंक के पीछे की दीवार को करीब दो फीट गोलाई में काटकर चार बदमाश अंदर दाखिल हुए। अलार्म सिस्टम के तार को काटा। इसके बाद लाकर रूम की दीवार को कटर से काटा और अंदर पहुंच गए।
इसे भी पढ़ें: लखनऊ के बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, दीवार तोड़कर काटे 42 लॉकर; लाखों का माल साफ