Lucknow News: ठाकुरगंज में युवक नाले में बहा, 24 घंटे बाद भी नहीं चला पता; CM योगी ने जताया दुख

0
Lucknow News: ठाकुरगंज में युवक नाले में बहा, 24 घंटे बाद भी नहीं चला पता; CM योगी ने जताया दुख


Last Updated:

Lucknow Latest News: घटना को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एसडीआरएफ की टीमें गोमती नदी के किनारे गऊ घाट तक उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी ह…और पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक दर्दनाक हादसे ने नगर निगम की लापरवाही को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है. रविवार सुबह बारिश के बाद उफनाए खुले नाले में युवक बह गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाले के किनारे से गुजरते समय सुरेश का पैर फिसला और वह नाले में जा गिरा. बताया जा रहा है कि नाले का सुरक्षा पत्थर पहले से ही हटा हुआ था, जिसे लेकर क्षेत्रीय नागरिक पहले भी शिकायत कर चुके थे.

घटना को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. लेकिन अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एसडीआरएफ की टीमें गोमती नदी के किनारे गऊ घाट तक उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है.

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ
घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया. रविवार देर रात नाराज लोगों ने हरदोई रोड पर जाम लगाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उसे हादसे का जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि नगर निगम की लापरवाही और खुले नालों की अनदेखी के चलते ये हादसा हुआ.

सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया
बेकाबू होती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और मामले की रिपोर्ट तलब की है. साथ ही नगर निगम अधिकारियों से जवाब मांगा गया है.

authorimg

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

ठाकुरगंज में युवक नाले में बहा, 24 घंटे बाद भी नहीं चला पता; CM ने जताया दुख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *