MLA ने मारी ठोकर, उखड़ने लगी 153.84 लाख की लागत से बनी सड़क, डीएम से शिकायत

0
MLA ने मारी ठोकर, उखड़ने लगी 153.84 लाख की लागत से बनी सड़क, डीएम से शिकायत


Last Updated:

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की पोल उस वक्त खुल गई जब विधायक राजेश गौतम खुद निरीक्षण करने पहुंचे. विधायक के ठोकर मारते ही सड़क उखड़ने लगी. जिसके बाद विधायक ने इसकी शिकायत डीएम से की.

Sultanpur News: विधायक राजेश गौतम ने किया सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर

सुल्तानपुर. सुल्तानपुर में कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के फूलपुर रजवाहा पर 153.84 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़क में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. बीजेपी विधायक राजेश गौतम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. उनके पैर से ठोकर मारते ही सड़क उखड़ने लगी, जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की.

ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक राजेश गौतम ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन और जेई को मौके पर बुलाया. विधायक ने सड़क में पैर मारा तो वह आसानी से उखड़ने लगी. इस पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की. एक्सईएन ने भी स्वीकार किया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. विधायक ने तत्काल जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की. जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यह घटना सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल खड़े कर रही है.

विधायक के प्रयासों से बन रही है सड़क

यह सड़क शारदा सहायक नहर के फूलपुर रजवाहा के किमी 7.550 से किमी 10.110 और किमी 15.900 से किमी 26.065 तक सेवा मार्ग के नवीनीकरण कार्य के तहत बन रही है. भाजपा विधायक राजेश गौतम के प्रयासों से शुरू हुई इस परियोजना का उद्देश्य क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाना था. पहले यह मार्ग इतना खराब था कि पैदल चलना भी मुश्किल था. विधायक राजेश गौतम ने बताया कि इस सड़क के बन जाने से लगभग 50 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा. यह सड़क सूरापुर से हलियापुर बलिया राजमार्ग पर स्थित कैथी जलालपुर चौराहे को जोड़ती है, जिससे स्थानीय और दूर के सफर आसान हो जाएंगे.

About the Author

authorimg

Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाता

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

MLA ने मारी ठोकर, उखड़ने लगी 153.84 लाख की लागत से बनी सड़क, डीएम से शिकायत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों