Moradabad News: ‘हम मुस्लिम है मगर खाना शाकाहारी…’, नीलकंठ फैमिली ढाबा निकला शराफत का, सभी कारीगर हिंदू

Last Updated:
Moradabad Latest News: मुरादाबाद में फूड सेफ्टी विभाग की जांच के बाद कांवड़ मार्ग पर स्थित एक मुस्लिम मालिक के ढाबे को नाम बदलने का निर्देश दिया गया है. विवाद के कारण ढाबा फिलहाल बंद कर दिया गया है.
ढाबे को किया गया बंद.
फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी जब ग्राहक फीडबैक के लिए क्यूआर कोड लगाना आए तो उन्हें पता चला कि ढाबा मुस्लिम मालिक चला रहा है, हालांकि शराफत के पास विभाग का वैध लाइसेंस भी मौजूद था. विभाग ने नाम बदलने की हिदायत दी, जिसके बाद ढाबे से “नीलकंठ” नाम के सभी बोर्ड हटा दिए गए हैं.
कारीगर चंद्रपाल ने बताया कि वह पिछले चार-पांच महीने से यहां काम कर रहे हैं और सभी कारीगर हिंदू हैं. अब ढाबा बंद होने से उन्हें नौकरी जाने का खतरा है. ढाबे पर खाना खाने वाले मुस्लिम ड्राइवर इकबाल ने कहा कि हम मुस्लिम है लेकिन शाकाहारी खाना खाने यहां आते थे, अब ढाबा बंद होने से परेशानी होगी. मुरादाबाद के सहायक आयुक्त खाद्य विभाग राजवंश श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में ढाबे के पास वैध रजिस्ट्रेशन था, लेकिन नाम को लेकर अधिकारियों ने कहा कि या तो नाम बदलें या ढाबा बंद करना पड़ेगा. फिलहाल विवाद के कारण ढाबा बंद कर दिया गया है और नाम वाले बोर्ड हटा दिए गए हैं.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.