Moradabad News: ₹20 से शुरू होती है कीमत, विदेशों में है भारी डिमांड! मुरादाबाद के इस शिवलिंग की जानें खासियत

Last Updated:
Moradabad News: मुरादाबाद की पीतल नगरी में बने शिवलिंग की मूर्तियां देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बना रही हैं. अलग-अलग आकार और साइज में तैयार किए जाने वाले ये शिवलिंग लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं औ…और पढ़ें
मुरादाबाद: यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से मशहूर है. यहां के पीतल के उत्पाद देश और विदेश दोनों में निर्यात किए जाते हैं. इस शहर में इन दिनों पीतल के शिवलिंग की मूर्ति खासा लोकप्रिय हो रही है. यह मूर्ति देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही है. अलग-अलग साइज और आकृति में तैयार होने वाली यह मूर्ति लोगों को बेहद पसंद आ रही है.
विदेशों से भी बढ़ रही डिमांड
पीतल शिवलिंग की डिमांड केवल देश तक सीमित नहीं है. विदेशों में भी सनातन धर्म से जुड़े लोग इस शिवलिंग को खरीदने के लिए संपर्क कर रहे हैं. छोटे आकार के शिवलिंग की कीमत 20 रुपए से शुरू होती है और बड़े या विशेष आकार के शिवलिंग की कीमत उनके साइज और डिजाइन पर निर्भर करती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।