NEET UG 2025 काउंसलिंग mcc.nic.in पर जल्द होगी शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

0
NEET UG 2025 काउंसलिंग mcc.nic.in पर जल्द होगी शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन


NEET UG 2025 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही NEET UG 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवार देशभर के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर प्रवेश पा सकेंगे, जिसमें ऑल इंडिया कोटा और अन्य विशेष कोटे की सीटें शामिल होंगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही इच्छुक उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

किन सीटों के लिए होती है MCC काउंसलिंग?

MCC द्वारा आयोजित काउंसलिंग इन सीटों के लिए होती है.
15% अखिल भारतीय कोटा की MBBS/BDS सीटें (जम्मू-कश्मीर की भागीदारी उनके सीट योगदान पर निर्भर है)

AIIMS (सभी) की 100% MBBS सीटें

BHU, AMU और JIPMER (पुडुचेरी/करैकल) की 100% MBBS/BDS सीटें
डीयू/आईपी यूनिवर्सिटी की 85% राज्य कोटा सीटें (जैसे VMMC, ABVIMS, ESIC डेंटल)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की 100% BDS सीटें (जिसमें 5% आंतरिक कोटा भी शामिल है)ESIC मेडिकल कॉलेजों की 15% इंसर्ड पॉलिसीहोल्डर (IP) कोटा सीटें

काउंसलिंग प्रक्रिया कैसे होती है?

NEET UG काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर सीट आवंटन तक की प्रक्रिया वेबसाइट पर ही पूरी की जाएगी. सीट आवंटन के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को संबंधित कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. पिछले साल की तरह इस बार भी MCC काउंसलिंग के दो चरण होने की संभावना है, जिनके बाद स्ट्रे वैकेंसी राउंड और स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड होंगे.

NEET UG 2025 काउंसलिंग: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर ‘UG Medical Counselling’ टैब पर क्लिक करें.
नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा – उस पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी भरें और पंजीकरण करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें.
भविष्य की जरूरतों के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर रखें.

ये भी पढ़ें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *