Noida News : नोएडा में यमुना का कहर… डूब क्षेत्र में 10 फीट से अधिक पानी, फसल पूरी तरह हुई बर्बाद

Last Updated:
Noida News : नोएडा में यमुना नदी उफान पर है और डूब क्षेत्र में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कई गांवों में पानी का स्तर 10 फीट से भी ऊपर पहुंच गया है, जिससे सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई. किसानों की मेहनत पर…और पढ़ें
यमुना नदी के उफान ने नोएडा के कई गांवों में हालात बिगाड़ दिए हैं. सेक्टर-151 के पास बसे कामनगर, शाहपुर, मुहैयापुर, मोमनाथल और असगरपुर गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इन गांवों की ज्यादातर खेती यमुना के डूब क्षेत्र में आती है, जो इस समय पूरी तरह पानी में डूबी हुई है. खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है और ग्रामीणों के सामने रोजमर्रा की जिंदगी चलाने का संकट खड़ा हो गया है.
फिलहाल स्थिति यह है कि डूब क्षेत्र में 10 फीट से भी ज्यादा पानी भरा हुआ है. कई गांवों के मकानों के आसपास पानी घुस चुका है, जिससे लोग और उनके पशुधन सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए जूझ रहे हैं. ऐसे में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. फायर विभाग और एनडीआरएफ की टीम लगातार नावों की मदद से ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल रही है.
प्राथमिकता के आधार पर रेस्क्यू जारी
लोकल 18 से बातचीत में सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक सेक्टर-151 के पास कामनगर गांव से 16 से अधिक गौवंश और 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. टीम के अनुसार, डूब क्षेत्र में अभी भी कई घर और पशु बाढ़ में फंसे हुए हैं. हर कॉल पर टीम मौके पर पहुंच रही है और प्राथमिकता के आधार पर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को बाहर निकाला जा रहा है.
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए एनजीओ
रेस्क्यू ऑपरेशन में केवल सरकारी टीमें ही नहीं, बल्कि नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी और कई एनजीओ भी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं. ये टीमें न केवल लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही हैं बल्कि जरूरतमंदों को खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध करा रही हैं. वहीं, कई ग्रामीण अपने निजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं और जरूरी सामान समेट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं.