Pilibhit News: सावन में भोलेनाथ के दरबार को जाने वालों के लिए अलर्ट! पीलीभीत म

Last Updated:
सावन के पहले सोमवार को भक्तों की भीड़ को देखते हुए पीलीभीत पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. रविवार सुबह 6 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक कई रूटों पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
पीलीभीत- सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है और पूरे देशभर की तरह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भी श्रद्धालु गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए जुटने लगे हैं. जिले का प्रमुख धार्मिक स्थल गौरीशंकर मंदिर इन दिनों भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. इस सोमवार से यहां बड़े स्तर पर जलाभिषेक की शुरुआत हो रही है.
गंगाजल के साथ गौरीशंकर मंदिर की ओर रवाना
पीलीभीत जिले भर से बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालु गंगा घाटों से जल लेकर गौरीशंकर मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाने आते हैं. हर साल इनकी संख्या हजारों में होती है, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था पर असर पड़ता है. इस भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पीलीभीत पुलिस की ट्रैफिक ने जारी की एडवाइजरी
पीलीभीत ट्रैफिक पुलिस की ओर से सावन के दौरान एक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इसके अनुसार, हर रविवार सुबह 6 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा और सिर्फ दोपहिया वाहनों को अनुमति दी जाएगी.
पीलीभीत ट्रैफिक पुलिस की ओर से सावन के दौरान एक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इसके अनुसार, हर रविवार सुबह 6 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इस दौरान बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा और सिर्फ दोपहिया वाहनों को अनुमति दी जाएगी.
इन रास्तों पर रहेगा बड़े वाहनों का प्रतिबंध
- टाइगर तिराहा से एकता सरोवर
- नौगवां चौराहे से ईदगाह रेलवे क्रॉसिंग
- नौगवां चौराहे से एकता सरोवर
- खकरा चौकी से आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहा
- इन रूट्स पर सभी बड़े वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. केवल दोपहिया वाहन और पैदल श्रद्धालु ही मंदिर की ओर जा सकेंगे.
अन्य शहरों से आने वाले वाहनों के लिए भी तय रूट
टनकपुर-खटीमा से बरेली जाने वाले वाहन- इन्हें मझोला से सितारगंज होते हुए बरेली डायवर्ट किया जाएगा.
पूरनपुर से बरेली जाने वाले वाहन- इन्हें JMB तिराहे से जहानाबाद की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
यह व्यवस्था केवल एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों पर लागू नहीं होगी.
टनकपुर-खटीमा से बरेली जाने वाले वाहन- इन्हें मझोला से सितारगंज होते हुए बरेली डायवर्ट किया जाएगा.
पूरनपुर से बरेली जाने वाले वाहन- इन्हें JMB तिराहे से जहानाबाद की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
यह व्यवस्था केवल एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं के वाहनों पर लागू नहीं होगी.
पीलीभीत प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे एडवाइजरी का पालन करें और व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें. सावन के पवित्र माह में शिवभक्तों की आस्था और सुरक्षा दोनों के मद्देनजर यह व्यवस्था लागू की गई है.