Tips and Tricks : एड़ियों नहीं आएगी दरार, आना छोड़ो आने का नाम भी नहीं लेगी…ये नुस्खा वैसलीन से ज्यादा मारक

Last Updated:
Tips and Tricks : इसके प्रयोग से एड़ी में पड़ने वाली दरार से हमेशा के लिए राहत मिल जाएगी. स्किन पर किसी भी तरह के दाग धब्बे को जड़ से उखाड़ फेंकेगा. त्वचा की देखभाल के लिए प्राचीन काल से ही इस्तेमाल होता रहा है…और पढ़ें
पोषक तत्वों से भरपूर
सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव लोकल 18 से बताते हैं कि महुआ के फूलों के साथ-साथ इसके पेड़ की पत्तियों और छालों का भी औषधीय इस्तेमाल होता है. महुआ के बीज में से 35 से 47 प्रतिशत तेल निकलता है, जो हेल्दी फैट का अच्छा स्रोत होता है. महुआ के तेल का इस्तेमाल ब्रोंकाइटिस, टॉन्सिलिटिस और ग्रसनीशोथ जैसी जटिल बीमारियों के इलाज में फायदेमंद माना जाता है. डॉ. संतोष के अनुसार, स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में महुआ के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है. त्वचा की देखभाल के लिए प्राचीन काल से ही महुआ के तेल का इस्तेमाल किया जाता रहा है. स्किन पर किसी भी तरह के दाग धब्बे और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए महुआ का तेल रामबाण है.
केमिकल फ्री, आसान इलाज
महुआ का तेल केमिकल फ्री होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल स्किन की देखभाल और चमक के लिए फायदेमंद है. आप स्किन को बेहतर बनाने और दाग, धब्बे, मुहांसे और दानों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महुआ के तेल को सीधे त्वचा पर लगा सकते हैं. 65 वर्षीय बुजुर्ग निर्मला देवी बताती हैं कि महुआ के बीज का इसका तेल बनाया जाता है. इसके लिए, सबसे पहले कुसुली को फोड़कर उसके अंदर निकलने वाले भाग को धूप में सुखाया जाता है और जब वह अच्छे तरीके से सूख जाता है तो उसको मशीन में पेराया जाता है, जो मोम की तरह होता है. इसको रात में फटी एड़ियों में लगा लेने से सुबह तक एड़ी सही हो जाती है. इसे लगातार 4-5 दिन लगाने से पूरी दरार सही हो जाती है.