UP Live News: झांसी में खंगाली जाएगी रिश्वतखोर दरोगा की संपत्ति, गोपनीय जांच में भी निकला था भ्रष्ट

0
UP Live News: झांसी में खंगाली जाएगी रिश्वतखोर दरोगा की संपत्ति, गोपनीय जांच में भी निकला था भ्रष्ट


Last Updated:

UP Live News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की खबरों को पढ़ने के लिए न्यूज18 के साथ बने रहें. यहां आपको हर तरह की खबरें मिलेंगी. राज्य में होने वाली बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें भी मिलेंगी.

झांसी में एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में आया रिश्वतखोर दरोगा विनीत कुमार की संपत्ति की भी जांच होगी. एसएसपी बबीजीटीएस मूर्ति ने उसे सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच सीओ गरौठा को सौंपी गई है. अब उसकी चल और अचल संपत्ति खंगाली जा रही है. उसके बैंक खाते भी पुलिस की रडार पर आ गए हैं. सभी खातों की भी जांच होगी.

बता दें, आरोपी दरोगा विनीत कुमार बागपत के टटीरी का रहने वाला है. वह 2019 में यूपी पुलिस में सब इस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुआ था. फिलहाल वह झांसी के मऊरानीपुर थाने में तैनात था। एंटी करप्शन टीम को जांच के दौरान पता चला था कि दरोगा विनीत कुमार के खिलाफ अक्सर पुलिस अफसरों को भी शिकायतें मिलती थीं.

वाराणसी के छितौना-कांड में DGP के निर्देश पर हाईलेवल SIT गठित
वाराणसी के चौबेपुर स्थित छितौना गांव में राजभर और क्षत्रियों के बीच हुई हिंसक झड़प की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है. सुभासपा नेता अरविंद राजभर ने डीजीपी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी के निर्देश पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने छह सदस्यीय हाईपावर एसआईटी का गठन किया है. इस एसआईटी का नेतृत्व अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा करेंगे. टीम में चार आईपीएस और एक डिप्टी एसपी को शामिल किया गया है. छितौना कांड को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे हैं, जिसके चलते छह थानेदारों पर लापरवाही का आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की गई है. 

homeuttar-pradesh

UP Live News: झांसी में खंगाली जाएगी रिश्वतखोर दरोगा की संपत्ति, पढ़ें अहम खबर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *