UP News Live: रायबरेली में बड़ा हादसा, सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई रोडवेज बस, ड्राइवर की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल

अम्बेडकरनगर में ज्वैलर्स की दुकान में बड़ी चोरी, लाखों की नकदी और जेवरात पार
अम्बेडकरनगर के बरियावन बाजार स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरों ने लाकर तोड़कर लाखों की नकदी और सोना-चांदी चोरी कर ली. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. दुकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है. चोरी की यह वारदात अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां चोरों ने सुनियोजित तरीके से दुकान को निशाना बनाया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है. व्यापारियों में घटना को लेकर रोष है.
सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पांडेय बाबा बाजार में तेज हवा के चलते लखनऊ-बलिया हाईवे पर पेड़ और बिजली का खंभा गिर गया. खंभे की चपेट में आकर नीचे बैठे 55 वर्षीय मोची श्रीराम की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक भूअरपुर हंसापुर गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. लोगों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी भी देखने को मिली, क्योंकि खंभा पहले से जर्जर बताया जा रहा था.
रिटायर्ड अधिकारी की जमीन पर जालसाजी का जाल: 25 हजार का इनामी अविनाश सिंह गिरफ्तार
लखनऊ में रिटायर्ड अपर कृषि निदेशक नारांतन सिंह यादव की मृत पत्नी की जमीन जालसाजी से बेचने के मामले में गोमती नगर पुलिस ने 25 हजार के इनामी अविनाश सिंह उर्फ सिंकू को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी से फर्जी दस्तावेज, 9 मोहरें, आधार कार्ड, ब्लैंक चेक और 9 मोबाइल बरामद हुए हैं. आरोपी पर पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं। वह एलडीए की खाली प्लॉटों की फर्जी रजिस्ट्री कर बेचने वाले गिरोह से जुड़ा है. इससे पहले इस मामले में एसटीएफ सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है.
मेरठ के थापनगर से बस स्टेशन जाने वाली सड़क पर तीन बड़े सीवर मेनहोल खुले हुए हैं. बारिश में जलभराव के कारण यह मेनहोल दिखना बंद हो जाते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोग नगर निगम और मेयर से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मोहल्लावासियों का कहना है कि मानसूनी सीजन में ऐसी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. कई दिन से लोग नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं, फिर भी हाल जस का तस है.
आगरा: अवैध धर्मांतरण केस में मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान की रिमांड बढ़ी
फर्रुखाबाद में गंगा का कहर जारी, ग्रामीण कर रहे खुद ही अपने घरों को खाली
बुलंदशहर: नहर किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, सिर पर मिले चोट के निशान
ड्रोन से दहशत फैलाने पर योगी सरकार सख्त, NSA तक लगेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन के दुरुपयोग पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट और जरूरत पड़ने पर NSA तक लगाया जाएगा. अफवाह फैलाने या भय पैदा करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को सभी जिलों में ड्रोन गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक का गलत इस्तेमाल करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. हर जिले में ड्रोन मॉनीटरिंग और नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए.
थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के काज़ीवाड़ा, ओल्ड केनरा बैंक के पास स्थित एक बंद मकान को चोरों ने निशाना बना लिया. अज्ञात चोर छत के रास्ते मकान में घुसे और खिड़की व सभी कमरों के ताले तोड़ डाले. सुबह जब मकान स्वामी घर पहुंचे तो पूरे मकान का हाल देख उनके होश उड़ गए. चोरों ने पूरे घर की तलाशी लेकर सामान अस्त-व्यस्त कर दिया. चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को अंतरिम राहत, जमानत 19 अगस्त तक बढ़ी

गाजियाबाद कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की अंतरिम जमानत 19 अगस्त तक बढ़ा दी है. उन पर वर्ष 2007 में सहारनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अगली तारीख तक राहत देते हुए अंतरिम जमानत बढ़ाने का आदेश दिया. इस प्रकरण को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है.
बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उटरावली में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. लाइनमैन अनिल से वीडियो डिलीट कराने को लेकर मारपीट की गई. विद्युत विभाग की टीम दूध की डेरी और पड़ोसी मकान में बिजली चोरी की जांच कर रही थी. मौके पर एक्सियन शिकारपुर, एसडीओ, जेई और अन्य कर्मचारी मौजूद थे. पीड़ित लाइनमैन ने थाने में तहरीर दी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में रोष है.

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज सुबह 9:45 बजे हेलीकॉप्टर से हमीरपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे और राहत शिविरों में शरण लिए लोगों से बातचीत करेंगे. मंत्री शासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और जरूरतमंदों को राहत सामग्री भी बांट सकते हैं. उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.