UP News Live Update: छांगुर, अमाली, जमाली जैसे जो भी लोग हैं… आखिर CM योगी को लेकर क्या बोले मंत्री नंदी?

उन्होंने बताया कि छांगुर बाबा से जुड़े सभी लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ चुन-चुनकर कार्रवाई की जाएगी. यह सरकार की प्राथमिकता है कि अपराध और अपराधियों का समूल नाश किया जाए. कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि अवैध धर्मांतरण जैसे मामलों में कोई भी व्यक्ति अगर कानून को हाथ में लेता है तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. नंदी ने कहा कि इस दिशा में कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है और योगी सरकार ऐसे लोगों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद करने का कार्य करेगी.
होटल में बर्थडे पार्टी के बीच चली गोली
मेरठ के होटल 22बी में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई है. मामूली बात को लेकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. थाना लाल कुर्ती क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.
व्यापारी ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास
उत्तर प्रदेश के अमेठी में व्यापारी ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. पशु विभाग की जमीन पर व्यापारी ने अतिक्रमण कर रखा है. अतिक्रमण को हटाने गई राजस्व टीम के सामने व्यापारी ने यह करतूत की. पुलिस बल मौजूद न होने से टीम वापस लौटी. अमेठी तहसील क्षेत्र के कस्बा स्थित पशु विभाग के पास का यह मामला बताया जा रहा है.
संभल में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस की खास तैयारी
यूपी के संभल में काबड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. एएसपी ने फोर्स संग कांबड़ मार्ग पर फुट पैट्रोलिंग की. cctv और ड्रोन से भी कांबड़ मार्ग की निगरानी हो रही है. फुट पैट्रोलिंग कर एएसपी ने सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया.
तहसील में ही लड़ गए परिवार के दो पक्ष
हाथरस जिले की सदर तहसील जंग का अखाड़ा बन गई, जहां जमकर लात घूंसे चले. एक ही परिवार के दो पक्षों में अचानक हुई मारपीट से अफरा-तफरी मच गई. रजिस्ट्रार ऑफिस में जमीन का बैनामा कराने पर एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस मारपीट में महिलाएं भी शामिल हो गई जिससे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सदर तहसील में काफी देर तक हंगामा चलता रहा है. पुलिस को लोगों ने इसकी सूचना दे दी. कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सदर तहसील परिसर का मामला है.
Jhansi News: बाइक से निकला सांप तो हर हर महादेव के लगने लगे नारे
झांसी में सावन महीने के पहले दिन शिव मंदिर के पास में ही खड़ी एक बाइक के अंदर सांप निकल आने से लोगों ने हर हर महादेव के नारे लगा दिए.. सावन के पहले दिन जिस शख्स की बाइक में सांप निकला उसे शख्स का नाम मोहम्मद शाकिर है जो किसी काम से शिव मंदिर के पास ही आए थे.. बाइक की गद्दी के अंदर बैठे सांप को स्थानी लोगों ने लकड़ी के सहारे बाहर निकाल कर सुरक्षित जाने दिया.. इस दौरान भक्तों ने शंकर जी के जयकारे भी लगाए.
UP News: महाकुंभ की तर्ज पर होगी कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा
महाकुंभ की तर्ज पर प्रदेश पुलिस ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश पर कांवड़ यात्रा के लिए 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही, यात्रा मार्ग की चप्पे-चप्पे की निगरानी 29,454 सीसीटीवी और 395 ड्रोन से की जाएगी. इसके अलावा 1222 पुलिस सहायता केंद्र एवं कंट्रोल रूम के साथ 1,845 जल सेवा केंद्र और 829 चिकित्सा शिविर का भी इंतजाम किया गया है. महिला कांवड़ियों से अभद्र व्यवहार होने पर त्वरित कार्रवाई होगी.
कौशांबी में युवती से गैंगरेप का आरोप
कौशांबी जिले में युवती से गैंगरेप का एक बड़ा मामला सामने आया है. सराय अकिल थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती के साथ शौच के लिए जाते वक्त दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है. युवती गांव के प्राइमरी विद्यालय के पीछे बगीचे में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान पड़ोसी गांव कटरा अतरसुइया के रहने वाले सूबेदार और हनुमान सरोज ने युवती के साथ जबरन गैंगरेप किया. युवती के शोर मचाने पर पास में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पीड़िता के पिता की तहरीर पर सराय अकिल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गोरखपुर के डिस्को में लड़के -लड़कियों में मारपीट
गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र के एक डिस्को क्लब में लड़के-लड़कियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ लड़के लड़कियां नशे में डांस कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लड़के और लड़कियों में हाथापाई हो रही है. घटना नौका विहार के ताल में संचालित हाउस बोट के अंदर की बताई जा रही है. रामगढ़ताल पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है.
Hathras News: खेलते-खेलते मासूम खुले नाले में गिरा, उपचार के दौरान हुई मौत
हाथरस के सासनी में आगरा अलीगढ़ हाईवे के किनारे एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां तंबू में रहने वाले भूभड़िया समाज के एक परिवार का 3 वर्षीय बच्चा गोलू खेलते समय हाईवे किनारे बने खुले नाले में गिर गया. वहां खेल रहे अन्य बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया. प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने दो जेसीबी मशीनों से नाले की खुदाई करवाई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्चा नाले के जाल में फंसा मिला. पुलिस ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही गोलू ने दम तोड़ दिया. गोलू अपने चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था. उसके परिवार के लोग झुग्गी-झोपड़ी में रहकर लुहार का काम करते हैं. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हाईवे पर खुले नाले की वजह से यह हादसा हुआ.
Kanpur News: बढ़ता जा रहा गंगा का जलस्तर
कानपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. खतरे के निशान से गंगा कुछ ही सेंटीमीटर बची हुई है. अगर गंगा बैराज की बात करें तो यहां पर लगभग 113 सेंटीमीटर तक गंगा का जलस्तर पहुंच गया है. ऐसे में यहां के सभी घाट जलमग्न हो गए. कटरी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों के खेत भी पानी में डूब गए हैं. इसी के चलते जिला प्रशासन ने गंगा में नाव चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. घाटों के किनारे निर्देश दिए गए हैं की नाव को ना चलाया जाए क्योंकि बहाव बहुत तेज है. सावन की शुरुआत आज से हो गई है. ऐसे में श्रद्धालु भी पहुंचेंगे, इसी के चलते प्रशासन में यह कदम उठाया है. मगर उसके बावजूद कुछ लोग अपनी जिंदगी या दाव पर लगाकर गंगा के तेज बहाव बीच नाव चलाते हुए नजर आ रहे हैं.
यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी
अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विभागीय स्तर पर शुरू कवायद के तहत ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का काम पूरा हो चुका है. अगले चरण में अब ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित विभिन्न पदों का आरक्षण किया जाना है. हालांकि आरक्षण की प्रक्रिया सितंबर या अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है, लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारियों ने आरक्षण को लेकर मंथन शुरू कर दिया है.
Jhansi News: मैरिज एनिवर्सरी पर दंपती को लूटने वाले बदमाश का एनकाउंटर
झांसी में मैरिज एनिवर्सिरी के दिन पार्टी कर लौट रहे दंपती को लूटने वाले बदमाश का पुलिस ने गुरुवार रात को एनकाउंटर कर दिया. उसके पैर में गोली लगी है, जबकि उसके साथी नाबालिग आरोपी को घेरकर पकड़ लिया. एक दिन पहले पुलिस मुठभेड़ में 3 आरोपी पकड़े गए थे. अब तक 5 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
UP Today News: लखनऊ BKT में 19 निजी स्कूलों को नोटिस, जानें वजह
लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) क्षेत्र में 19 निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है. बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) के औचक निरीक्षण में सामने आया कि ये स्कूल केवल कक्षा पांचवीं तक की मान्यता के बावजूद आठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं. इन स्कूलों से तीन दिन के भीतर यू-डायस कोड व मान्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं. बीईओ ने साक्ष्य और मान्यता पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं मिला तो संबंधित स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विभाग की ओर से यू-डायस कोड व दस्तावेज अपलोड न करने को गंभीरता से लिया गया है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना मान्यता स्कूल चलाना कानूनन अपराध है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
UP News: शिवमय हुई काशी, सावन के पहले दिन बड़ी संख्या में विश्वनाथ मंदिर पहुंचे शिवभक्त
शिव की नगरी काशी में सावन का पहला दिन बड़े ही श्रद्धा और मनोभाव के साथ मनाया जा रहा है. कांवड़ियों के साथ आम भक्तों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई. उसके बाद बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. देर रात से ही भक्त कतारबद्ध होकर अपनी पारी का इंतजार करते दिखे. मंदिर में शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा हुई. काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों पर कमिश्नर एस राजलिंगम के साथ मंदिर प्रशासन ने फूल बरसाए. हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा.