UP News: प्रतापगढ़ में कलह ने लील लिया परिवार, चार लाशें देख रोया गांव – Mother commit suicide with Three Children in Pratapgarh
उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रतापगढ़ में एक विवाहिता ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान महिला ने यह कदम उठाया। इस घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। नशे की लत और उसके कारण रोज-रोज की कलह ने पूरा परिवार लील लिया। भदोही (गहनऊ की बाग) में तीन बच्चों समेत मां द्वारा खुदकुशी करने करने की घटना ने हर किसी को गमगीन कर दिया। चार लाशें देख पीड़ित परिवार ही नहीं पूरा गांव रो पड़ा। खेत-खलिहानों, बागों से समृद्ध इस गांव के लिए शनिवार की सुबह बहुत दुखदाई और मनहूस साबित हुई।
इसे भी पढ़ें-Prabhat Pandey Death Case: राहुल गांधी ने प्रभात के पिता से की बात, कहा- हम हैं आपके साथ
मृतक मासूम बच्चे। जागरण
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में पशु तस्करों को पकड़ने के बनी स्ट्राइक टीम, 21 प्रवेश द्वार पर लगेंगे पिकेट
पिता ने दीं थीं सारी सुविधाएं
2017 में रिटायर हुए राम बरन ने अपने फंड और बोनस के पैसे से घर भी अच्छा बनवा दिया था, सारी सुविधाएं भी दीं, लेकिन बेटा गलत संगत में पड़कर बिगड़ चुका था। वह कभी ट्रेन पर गुटखा-पान और मोबाइल के कवर बेचता तो कभी कई दिन घर पर पड़ा रहता।कुछ साथियों के साथ शराब पीकर घर लौटता था और ऐसा करने से रोकने पर परिवार के साथ मारपीट करता था। गांव के लोग तो यहां तक बताते हैं कि वह अपने माता-पिता पर भी हाथ उठाने से नहीं हिचकता था। वह रील बनाने का शौकीन है। यू-ट्यूब पर भी अपने वीडियो तेजा के नाम से डाला करता है। फिल्मी लाइन में जाने के लिए भी प्रयास किया था।