UP Police Bharti: खुशखबरी! यूपी पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर की 25000 भर्ती, नोटिफिकेशन जल्द
UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने नई पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर भर्ती का ऐलान किया है. नागरिक पुलिस कांस्टेबल, पीएससी, विशेष कांस्टेबल सुरक्षा बल, पीएसी महिला, कांस्टेबल पीएसी सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन इसी महीने में जारी किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस में कांस्टेबल और जेल वार्डर के करीब 25000 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. जिसमें पुलिस कांस्टेबल की करीब 19000 और 2800 वैकेंसी जेल वार्डर की होगी. बोर्ड ने कहा है कि अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखते रहें.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इससे पहले अप्रैल में 19220 सिहापाहियों की भर्ती के लिए आवेदन की जानकारी दी थी. लेकिन इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी. रिपोर्ट के अनुसार, जेल वार्डर के करीब 2800 पद रिक्त हैं. जिन्हें भरने की अनुमति मिल गई है. जबकि सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती निकल चुकी है और आवेदन भी लिए जा चुके हैं.
पूरा कर लें ओटीआर
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और UPSSSC की तरह वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू कर दिया है. जो अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता
शैक्षणिक योग्यता- पिछली भर्ती के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. एनसीसी बी सर्टिफिकेट और टेरिटोरियल आर्मी में दो साल की सेवा देने वाले उम्मीदवारों को प्रेफरेंस मिलेगा.
उम्र सीमा: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 22 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
शारीरिक मापदंड
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए. सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाने के बाद 84 सेमी होना चाहिए.
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 160 सेमी है. सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने के बाद 82 सेमी होना चाहिए.
- सामान्य वर्ग, ओबीसी, एससी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी है. एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए लंबाई 147 सेमी है.
- महिलाओं का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
यूपी पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (PST/PET), मेडिकल पास करना होगा. आखिर में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.