UP Smart Classes : यूपी के स्कूलों में बनेंगे 2 स्मार्ट क्लास, Wi-Fi, स्मार्ट टीवी से होंगे लैस

Last Updated:
UP Smart Classes : यूपी के कंपोजिट स्कूलों में दो-दो स्मार्ट क्लासेज बनेंगी. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी सभी क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक शिक्षा प्रदान करना है.
हाइलाइट्स
- यूपी के स्कूलों में दो स्मार्ट क्लासरूम बनेंगे.
- स्मार्ट क्लास में स्मार्ट टीवी, वाईफाई, स्पीकर होंगे.
- डिजिटल शिक्षा से छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि में सुधार होगा.
हर स्मार्ट क्लास को स्मार्ट टीवी, डिजिटल लर्निंग उपकरण, वाईफाई कनेक्टिविटी, स्पीकर, और पावर बैकअप से लैस किया जाएगा. इससे शिक्षक वीडियो, एनिमेशन, स्लाइड और इंटरएक्टिव कंटेंट के माध्यम से बच्चों को और अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ा सकेंगे. परंपरागत पद्धति की तुलना में यह तरीका छात्रों के लिए अधिक रोचक और समझने में आसान होगा.
इंटरएक्टिव लर्निंग का मिलेगा अनुभव
शैक्षिक उपलब्धि में भी होगा सुधार
प्रदेश सरकार का यह कदम “डिजिटल इंडिया” और “नई शिक्षा नीति” के उद्देश्यों के अनुरूप है और इससे राज्य के लाखों बच्चों को लाभ मिलेगा. शिक्षा में तकनीक के समावेश से न सिर्फ शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि में भी सुधार होगा.

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें