UP Weather News: क्या यूपी में रूठ गया मानसून या बरसेंगे बदरा… जान लें IMD का अलर्ट, कहां होगी बारिश और कहां चमकेंगे सूर्य देव

0
UP Weather News: क्या यूपी में रूठ गया मानसून या बरसेंगे बदरा… जान लें IMD का अलर्ट, कहां होगी बारिश और कहां चमकेंगे सूर्य देव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दो-तीन मानसून एक्टिव रहा. ऐसे में अनुमान लगाया गया था कि सावन महीने की शुरुआत यूपी के अलग-अलग जिलों में काले बादलों के डेरे के साथ होगी. मगर, शुक्रवार की सुबह ऐसा कुछ नहीं दिखा. बारिश का सिलसिला थमता नजर आ रहा है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज के लिए 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, 30 से ज्यादा जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो सकती है.

मानसून के दौरान जिस प्रकार की बारिश का अनुमान लगाया गया था वैसी बारिश देखने को नहीं मिली है. यहां ऐसा लग रहा है की मानसून रूठा हुआ है. क्योंकि दिन-प्रतिदिन प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमता जा रहा है. यहां लोग उमस भरी गर्मी से परेशान होने लगे हैं. प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी है, जहां मौसम विभाग की मानें तो आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर ही बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

इसके साथ ही 11 जुलाई को बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसी तरह मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और इटावा में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

यूपी के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को जहां बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा में मौसम सामान्य रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान हल्के बादलों की आवाजाही भी इस जिलों में देखने को मिलेगा. इसके अलावा, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, बिजनौर, कासगंज, हरदोई और उन्नाव में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान हल्के बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं.

कहीं कम तो कहीं ज्यादा होगी बारिश
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में मानसून की टर्फ लाइन सूरतगढ़, भिलानी, अलीगढ़, बांदा, डाल्टनगंज से होकर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व तक जाएगी. इसके कारण यूपी के ज्यादातर जिलों में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश होगी. फिलहाल जैसी स्थिति बनी है उससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक अलग अलग जिलों में बारिश हो सकती है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *