UP Weather Today: यूपी में कहीं धूप तो कहीं होगी बारिश, जानें आज आपके शहर में कैसा होगा मौसम

0
UP Weather Today: यूपी में कहीं धूप तो कहीं होगी बारिश, जानें आज आपके शहर में कैसा होगा मौसम


वाराणसी. उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोग उमस भरी गर्मी से काफी बेहाल है. दिन के चैन के साथ रात का सुकून भी गर्मी ने छीन लिया है. गर्मी से बेहाल यूपी वालों को फिर से जल्द ही राहत मिलने वाली है. बंगाल की खाड़ी में हो रहे हलचल से मौसम वैज्ञानिकों ने इसकी संभावना जताई है. अनुमान है अगले 24 से 48 घंटे के बीच यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.

आईएमडी की ओर से मिले ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी के पूर्वी संभाग में आज से फिर काले बादलों की आवाजाही शुरु हो जाएगी. आसमान में काले बादलों के आगमन के साथ ही गुरुवार (24 जुलाई) को पूर्वी यूपी के कई इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी में भी शुक्रवार से  मौसम खुशनुमा हो सकता है.

आज यहां हल्की बारिश के आसार 
अनुमान है आज सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, महोबा और ललितपुर में गरज चमक के साथ बारिश के छींटे पड़ सकतें है. गुरुवार की शाम से मौसम में यह बदलाव देखा जा सकता है.

लखनऊ में ऐसा होगा मौसम
वहीं बात राजधानी लखनऊ की करें तो वहां अगले 48 घंटों तक लोगों को गर्मी का सितम यूं ही झेलना पड़ेगा. अयोध्या, अमेठी और रायबरेली के साथ कानपुर में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी धूप-छांव के खेल के बीच चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान करेगी.

बलिया-बहराइच में हाल बेहाल
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को यूपी के बलिया में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बहराइच में भी तापमान इसी के करीब रहा. बात वाराणसी की करें तो यहां अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

इस दिन से बरसेंगे बदरा
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 24 जुलाई को एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. जिसके कारण यूपी के दोनों ही संभाग में 25 जुलाई से अच्छी बारिश की स्तिथि दिखाई दे रही है. बारिश के कारण फिर तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी भी आएगी और लोगों को इस उमस भरी गर्मी से राहत भी मिलेगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों