Video देख कांप जाएंगे: पिटबुल के जबड़े में महिला का हाथ, काटा, सड़क पर गिराया, दोनों तरफ से खींचते रहे लोग

Last Updated:
Jhansi News: पालतू पिटबुल ने झांसी में एक महिला पर हमला कर दिया. उसने महिला का हाथ अपने जबड़े में पकड़ लिया, जिसे काफी मशक्कत के बाद छुड़ाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपक…और पढ़ें
वीडियो में कैद दहशत के पल
इस हमले का वीडियो सामने है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबरों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल 2 मिनट 5 सेकेंड का वीडियो यह वीडियो सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहागंज चौकी इलाके का है. यहां शनिवार रात एक पालतू पिटबुल ने अचानक से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पिटबुल कुत्ता महिला का पीछा करते हुए घर के बाहर आता है और अचानक उसके हाथ को जबड़े में दबोच लेता है.
महिला दर्द और डर से चिल्लाती है, जबकि पीछे से एक अन्य महिला, जो मकान मालकिन बताई जा रही है उसे बचाने की कोशिश करती है, लेकिन कुत्ता हाथ नहीं छोड़ता. पीड़िता नीचे जमीन पर गिर जाती है और लगातार चिल्लाती रहती है. आसपास के लोग शोर सुनकर दौड़ते हैं और मिलकर किसी तरह महिला को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाते हैं. काफी मशक्कत के बाद हेमलता का हाथ पिटबुल के जबड़े से आज़ाद कराया जा सका.
‘मैंने उसे बचाने की कोशिश की थी’
हमले की शिकार महिला हेमलता ने बताया कि वह अपनी दोस्त रेखा के घर मिलने आई थीं. दोनों आपस में सामान का लेन-देन कर रही थीं, तभी अचानक पिटबुल कुत्ता आया और हमला कर दिया. रेखा ने बताया, ‘मैंने उसे (हेमलता) बचाने की कोशिश की, एक बार छुड़ा भी लिया, लेकिन कुत्ते का पट्टा निकल गया और उसने दोबारा हमला कर दिया.’ वहीं हेमलता की बेटी सलोनी ने बताया, ‘गनीमत रही कि कुत्ते ने गंभीर रूप से नहीं काटा, वरना हालात और खराब हो सकते थे.’
पुलिस को नहीं मिली शिकायत, फिर भी हो रही जांच
जब इस वायरल वीडियो के बारे में थाना सीपरी बाजार प्रभारी आनंद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई भी शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई है. हालांकि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मामले की जानकारी की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर पालतू खतरनाक जानवरों के पालन और उनकी निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें