WIFE को लेकर विवादों में रामभद्राचार्य, कहां से आया ये शब्‍द, क्‍या होता है इसका मतलब?

0
WIFE को लेकर विवादों में रामभद्राचार्य, कहां से आया ये शब्‍द, क्‍या होता है इसका मतलब?


Last Updated:

Wife Meaning, Viral Video: जगद्गुरु रामभद्राचार्य के एक वायरल वीडियो से हंगामा मच गया है. उन्‍होंने इस वीडियो में वाइफ शब्‍द का फुल फॉर्म बताया है. जिसके बाद हर तरफ इस शब्‍द की चर्चा हो रही है ऐसे में आइए समझते हैं कि सच मायने में wife शब्‍द के मायने क्‍या है और ये शब्‍द आया कहां से?

Wife Meaning, Who is Rambhadracharya, rambhadracharya wife statement: वाइफ को लेकर क्‍या बोले रामभद्राचार्य?

Wife Meaning: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य ‘WIFE’ शब्द की व्याख्या कर रहे हैं. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें हो रही हैं.लोग ट्रोल कर रहे हैं.महिलाओं के सम्मान पर सवाल उठा रहे हैं.ऐसे में आइए समझते हैं कि wife शब्द कहां से आया और सच में इसके मायने क्‍या होते हैं?

Wife शब्द आया कहां से?

सवाल यह है कि वाइफ शब्‍द आया कहां से और यह कितना पुराना है? तो आपको बता दें कि Wife शब्द का इतिहास रामभद्राचार्य जी के बताए फुल फॉर्म से कहीं ज्यादा पुराना और दिलचस्प है. ये शब्द जर्मनिक भाषाओं से निकला है. प्रोटो-जर्मनिक भाषा के wīfa- से आया जो पुरानी अंग्रेजी में wif था. इसका मतलब था ‘किसी भी महिला या स्त्री’ से. पुराने समय में ये शब्द किसी भी फीमेल के लिए यूज होता था. जिसका शादी से कोई लेना-देना नहीं. जर्मन में आज भी Weib कहते हैं जिसका मतलब ‘महिला’ से होता है.

‘स्त्री’ से ‘पत्नी’तक: समय के साथ कैसे बदला मतलब?

1100-1400 ईस्वी में इंग्लैंड में समाज बदल रहा था. चर्च का प्रभाव बढ़ा.शादी को पवित्र संस्कार माना जाने लगा. कुंवारी लड़कियों के लिए नए शब्द आए जैसे maiden, damsel या girl. धीरे-धीरे wife का यूज सिर्फ शादीशुदा महिलाओं के लिए होने लगा. 1500 ईस्वी तक ये शब्‍द पूरी तरह किसी पुरुष की कानूनी और सामाजिक पत्नी के लिए उपयोग किया जाने लगा.आज wife का सीधा मतलब है The woman that somebody is married to. तलाक हो जाए तो ex-wife कहते हैं. दिलचस्प ये कि woman शब्द भी wifman से आया है यानी wif जिसका मतलब होता है स्त्री और man का मतलब मानव से है.

आचार्य जी ने क्‍या बताया फुल फॉर्म ?

रामभद्राचार्य जी ने Wife का फुलफॉर्म Wonderful Instrument For Enjoyment बताया जो किसी डिक्शनरी में कहीं नहीं मिलता. ये एक क्रिएटिव या व्यंग्यात्मक व्याख्या लगती है जो शायद अंग्रेजी संस्कृति पर तंज कसने के लिए कही गई, लेकिन असल में ‘wife’ का कोई ऑफिशियल फुल फॉर्म नहीं है. ये एक सिंगल वर्ड है जो सदियों से विकसित हुआ. आचार्य जी ने इसे ‘एन्जॉयमेंट टूल’ कहा तो लोग भड़क गए लेकिन वो इसे संस्कृत की ‘पत्नी’यानी यज्ञ में साथ देने वाली से जोड़कर बता रहे थे. विवाद ये दिखाता है कि शब्दों का मतलब संस्कृति के हिसाब से बदलता है.

पूरा मामला क्या है? वीडियो हो गया वायरल

रामभद्राचार्य का यह वीडियो आचार्य जी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ था. संभल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फिर से इस पर बात की. आचार्य जी ने कहा कि ‘WIFE’ का फुल फॉर्म ‘Wonderful Instrument For Enjoyment’ है यानी आनंद का साधन है. उन्होंने इसे एन्जॉयमेंट के टूल की तरह बताया और कहा कि शादीशुदा लोग ही इसका सच्चा मतलब समझते हैं. अविवाहित या संन्यासी लोग कमेंट न करें वरना विवाद हो जाएगा, लेकिन उनकी ये बात वायरल होते ही बवाल मच गया. RJD की कांचन यादव ने इसे महिलाओं के लिए अपमानजनक बताया.सोशल मीडिया पर लोग मीम्स बना रहे हैं.ट्रोलिंग हो रही है. आचार्य जी ने सफाई दी कि मैंने गलत कुछ नहीं कहा. ये अंग्रेजों की ही व्याख्या है किताबों में लिखा है. हमारे देश में डिवोर्स नहीं था.ये विदेशों से थोपा गया.

About the Author

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

homecareer

WIFE पर घिरे रामभद्राचार्य, कहां से आया ये शब्‍द, क्‍या होता है मतलब?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों