अमेठी में तेजी से चल रहा एसआईआर का काम, 24 घंटे खुले हैं ऑफिस, 60% काम हुआ पूरा
Last Updated:
Amethi News: अमेठी जिले में एसआईआर अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है. अधिकारियों पर भारी दबाव होने के बावजूद वे पूरे समर्पण के साथ काम कर रहे हैं. स्थिति यह है कि कार्य समय पर पूरा करने के लिए दफ्तर 24 घंटे खुले रखे जा रहे हैं. जिले में अब तक लगभग 60% कार्य पूरा हो चुका है.
जिले में अब तक लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है, जो अभियान की गति का स्पष्ट संकेत है. अमेठी के जिलाधिकारी संजय चौहान स्वयं गांव-गांव जाकर अभियान की प्रगति का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके अलावा वे रात में तहसीलों में बैठकर डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की निगरानी भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को जिम्मेदारी के साथ कार्य सौंपा गया है.
जिले में स्थापित 1551 मतदान केंद्रों पर यह अभियान तेजी से चल रहा है. विशेष रूप से नियुक्त BLO मतदाताओं को जागरूक कर उनके फॉर्म भरवा रहे हैं. इसी क्रम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जिले के 113 BLO ने 100% फॉर्म भरकर उनका डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया है, जो अभियान की सफलता में अहम भूमिका निभा रहा है.
जिले में कुल 14 लाख 42 हजार मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से लगभग 60% मतदाता अब तक अपने फॉर्म जमा करा चुके हैं. प्रशासन का लक्ष्य है कि 4 दिसंबर से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. इसके लिए हर तहसील में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट तैयार कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
About the Author
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें