इस फल की खेती से मिलेगा बंपर मुनाफा, कम लागत में ज्यादा कमाई, जानें विधि

0
इस फल की खेती से मिलेगा बंपर मुनाफा, कम लागत में ज्यादा कमाई, जानें विधि


Last Updated:


किसान दिलीप वर्मा ने कहा कि केले की खेती करीब 4 -5 सालों से कर रहे है केले की खेती से जो मुनाफा होता है. वो अन्य फसलों से कहीं ज्यादा है. इस समय हमारे पास एक एकड़ में जी 9 कंपनी का केला लगा है. जिसमे लागत कर…और पढ़ें

पारंपरिक खेती से अलग हटकर आज किसान बेहतर आमदनी के लिए बागवानी और औषधीय खेती की ओर रुख कर रहे हैं. फलों की खेती में किसानों की विशेष रुचि देखी जा रही है. केले की खेती इस दिशा में एक लाभदायक विकल्प बन कर सामने आई है. इस फसल की बाजार में बढ़ती मांग के कारण किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. केले की खेती में सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें लागत बहुत कम आती है बाजार में केले की निरंतर मांग बनी रहती है. इससे किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई परेशानी नहीं होती. कम लागत और अच्छे दामों के कारण किसान एक ही फसल से लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.

इस किसान ने केले की खेती कर उन्हें लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा मिल रहा है. जिसके लिये वह कई सालों से केले की खेती कर रहे हैं. बाराबंकी जिले हरख ब्लॉक क्षेत्र के लक्ष्मन पुर गांव के रहने वाले किसान दिलीप वर्मा अन्य फसलों के साथ-साथ केले की खेती की शुरुआत की जिसमें उन्हें अच्छा फायदा हुआ.आज व करीब 1 एकड़ में केले की खेती कर एक फसल पर 4 लाख रुपए तक मुनाफा हों रहा हैं.

1 एकड़ खेत में कर रहे केला की खेती
इसकी खेती करने वाले किसान दिलीप वर्मा ने बताया केले की खेती करीब 4 -5 सालों से कर रहे है. केले की खेती से जो मुनाफा होता है वो अन्य फसलों से कही ज्यादा है इस समय हमारे पास एक एकड़ में जी 9 कंपनी का केला लगा है. जिसमे लागत करीब एक एकड़ में 80 हजार रुपए आती है. मुनाफा करीब 4 लाख रुपये तक हो जाता है. इस किस्म के केले की खास बात यह है कि यह अन्य केले के मुकाबले इसकी पैदावार अधिक है. यह खाने में भी काफी मिठा होता है इसलिए इसकी मांग काफी ज्यादा है. इसका जो पौधा होता है हम बाहर से मांगते हैं जो हमें 17 रुपए का एक पौधा पड़ता है. इसको एक बार लगाने के बाद दो बार इसकी फसल मिलती रहतीं है.

4 लाख तक की कमाई
इसकी खेती करना काफी आसान है. सबसे पहले खेत की जुताई की जाती है. इसके बाद 4 से 5 फिट की दूरी पर गड्ढे खोदे जाते हैं. इसमें गोबर की खाद को डाली जाती है उसके बाद केले के पौधे लगाए जाते हैं.जब पेड़ थोड़ा बड़ा हो जाए. फिर इसकी सिंचाई बराबर की जाती है  जिससे पेड़ जल्दी तैयार हो जाता है केले का पेड़ लगाने के बाद लगभग 12 से 13 महीने में फल देना शुरू कर देता है. जो कि करीब 1 महीने तक यह फसल चलती है

homeagriculture

इस फल की खेती से मिलेगा बंपर मुनाफा, कम लागत में ज्यादा कमाई, जानें विधि



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *