क्या आप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से करते हैं सफर, जान लो, एग्जिट बंद रहेगा
Last Updated:
DME Remain Closed-अगर आप रोजाना दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. डीएमई का एग्जिट 3 ए रोजाना शाम को 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक बंद रहेगा. यह फैसला दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इस प्वाइंट पर लगने वाले जाम की वजह से लिया गया है.
नई दिल्ली. दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेसवे से सफर करने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. वरना आप बीच सफर में परेशान हो सकते हैं. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 3 ए एग्जिट पर इसे बंद करने का फैसला किया है. यह फैसला जाम से बचाने के लिए गया गया है. रोजाना शाम को यह बंद रहेगा. इस वजह से कुछ वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है, उन्हें आगे जाकर वापस आना पड़ेगा.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के एग्जिट 3 ए से मोदीनगर की ओर जाने वाले वाहन चालक इस्तेमाल करते हैं. इस वजह से यहां पर शाम ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है. वाहनों की संख्या बढ़ने की वजह से यहां पर लंबा जाम लगता है. अकसर 2 किमी. लंबा जाम भी यहां लगता है. इस वजह से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे में भी इसका असर पड़ता है.
जाम में फंसकर लोगों का एक-एक घंटे का समय बर्बाद होता है. इससे समय के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी होती है. मेरठ की ओर जाने वाले वाहन चालक भी इसमें फंसते हें. वे लगातार इस संबंध में एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस से शिकायत करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
यह है आदेश
आदेश के अनुसार दिल्ली मेरठ 3 ए एग्जिट शाम छह बजे से लेकर रात 12 बजे तक बंद रहेगा. यह डीएमई से एनएच 9 को जुड़ता है. यह प्वाइंट दिल्ली से करीब 42 किमी. दूर है. एनएचएआई के अनुसार अगले आदेश तक यह कट बंद रहेगा. दिल्ली से मेरठ की ओर जाते हुए यह एग्जिट दाहिने ओर खुलता है, जहां से मोदी नगर की ओर मुड़ सकते हैं.
ये लोग करते हैं इस्तेमाल
इस एग्जिट प्वाइंट से स्थानीय ट्रैफिक, मोदी नगर रेजिडेंशियल एरिया और इंडस्ट्रियल जोन के लिए उपयोगी है. अब उन्हें अगले कट से जाकर वापस आना पड़ेगा, पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर इस प्वाइंट पर जाम से राहत मिलेगी.