गाजियाबाद वालों के लिए खुशखबरी, शहर के पार्क होंगे और भी खूबसूरत और आधुनिक

Last Updated:
Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने शहर के कई पुराने और सामान्य पार्कों को आइकॉनिक यानी खास और यादगार बनाने की योजना तैयार की है. इस काम पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इस योजना की जानकारी जीडीए के AE रुद्रेश शुक्ला ने दी. जिन पार्कों को नगर निगम को अभी हैंडओवर नहीं किया गया है, पहले उन्हीं पर काम शुरू किया जाए. इन पार्कों को थीम बेस्ड यानी किसी विशेष विषय पर आधारित बनाया जाएगा. जैसे कि कोई पार्क योग थीम पर होगा, तो कोई बच्चों के लिए विशेष झूले और खेलकूद की सुविधा वाला होगा. इसके अलावा हर पार्क का एक खास नाम भी रखा जाएगा. इसमें स्थानीय लोगों की राय ली जाएगी.
इस काम में समाज की भागीदारी को भी बढ़ाया जाएगा. हर इलाके में ‘हरित मित्र’ बनाए जाएंगे. ये हरित मित्र आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी या समाजसेवी संगठन से जुड़े लोग होंगे. इनका काम होगा पार्कों की निगरानी करना, वहां होने वाले आयोजनों पर नजर रखना और जरूरी फीडबैक जीडीए को देना. इससे पार्कों का सही रखरखाव भी हो सकेगा और लोगों की भागीदारी भी बढ़ेगी.जीडीए की योजना है कि इन पार्कों को ऐसे बनाया जाएं कि वे शहर की पहचान बनें. पार्कों में बैठने की अच्छी व्यवस्था होगी. टहलने के लिए ट्रैक होंगे. बच्चों के लिए खेल की सुविधाएं होंगी और बुजुर्गों के लिए योग व ध्यान की जगह भी है. कुछ पार्कों में ओपन जिम भी लगाए जा सकते हैं.
पार्कों में न्यूनतम शुल्क का प्रावधान
विकसित किए जा रहे पार्कों में न्यूनतम शुल्क का प्रावधान रखा जाएगा. ताकि पार्कों के रखरखाव में नियमित खर्च को पूरा किया जा सके. यह शुल्क बहुत कम होगा. लेकिन इससे पार्कों की सफाई और देखरेख में मदद मिलेगी. इस पूरी योजना का मकसद है कि गाजियाबाद के लोगों को साफ-सुथरे, सुरक्षित और आकर्षक पार्क मिल सकें, जहां वे सुकून के पल बिता सकें. साथ ही हर क्षेत्र के लोग अपने पार्क को अपना समझें और उसकी देखरेख में भागीदार बनें.