छांगुर बाबा के 18 बैंक अकाउंट की डिटेल्स ED को मिली, खाते में इतने करोड़ रुपए

Last Updated:
UP Illegal Conversion Case: यूपी में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के 30 बैंक एकाउंट्स में से 18 की डिटेल्स ईडी को मिल गई है. 18 बैंक एकाउंट्स में 68 करोड़ रुपए मिले हैं जो कि विदेश फ…और पढ़ें
छांगुर बाबा के 30 बैंक एकाउंट्स में से 18 का पता चला.
हाइलाइट्स
- छांगुर बाबा के 30 में से 18 बैंक एकाउंट्स के डिटेल्स ईडी को मिली
- छांगुर बाबा के 18 बैंक खतों में 68 करोड़ से अधिक रुपए
- अब ईडी अन्य 12 खातों की डिटेल्स खंगालने में जुटी
12 बैंक खातों की जानकारी मिलना बाकी
UP ATS ने छांगुर बाबा को किया था अरेस्ट
छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने 5 जुलाई, 2025 को लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था. वह वर्तमान में एटीएस की रिमांड में है. जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा ने अपने नेटवर्क को संचालित करने के लिए कोडवर्ड्स का इस्तेमाल किया, जैसे ‘प्रोजेक्ट’ का मतलब लड़कियां, ‘मिट्टी पलटना’ का मतलब धर्म परिवर्तन, और ‘काजल लगाना’ का मतलब मनोवैज्ञानिक हेरफेर.
बड़ा एक्शन ले सकती है ईडी
ईडी और अन्य जांच एजेंसियां जल्द ही इस मामले में बड़ा एक्शन ले सकती हैं. बाबा की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है, और उसके विदेशी फंडिंग नेटवर्क के स्रोतों का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है.

Principal Correspondent, Lucknow