छांगुर सिंडिकेट को तगड़ा झटका, अब भतीजे सबरोज के मकान पर चला बुलडोजर का कहर, महज आधे घंटे में हुआ जमींदोज

0
छांगुर सिंडिकेट को तगड़ा झटका, अब भतीजे सबरोज के मकान पर चला बुलडोजर का कहर, महज आधे घंटे में हुआ जमींदोज


Last Updated:

Chhangur Baba Update News: धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के बाद बलरामपुर प्रशासन ने भतीजे सबरोज का मकान बुलडोजर से ढहा दिया. यह मकान छांगुर की कोठी से 1 किमी दूर रेहरा माफी गांव में ही बना हुआ था.

छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर चला बुलडोजर.
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में आजकल धर्मांतरण के मामले लागातार सामने आ रहे हैं. यह मुद्दा गरमाता जा रहा है. छांगुर बाबा सिंडिकेट का भांडा फूटने के बाद आगरा, अलीगढ़ समेत अब सुल्तानपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया. प्रशासन ऐसे मामलों में लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. अब बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के भतीजे पर बुलडोजर एक्शन का कहर बरपा है. जेल में बंद सबरोज का घर आज बुलडोजर से ढहा दिया गया. बताया जा रहा है कि गांव की जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाया गया था. इसलिए ये कार्रवाई हुई है. इससे पहले छांगुर की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चल चुका है.

सबरोज का मकान छांगुर की कोठी से 1 किमी दूर रेहरा माफी गांव में ही बना हुआ था. सबरोज एटीएस की गिरफ्त में हैं. छांगुर के बाद एटीएस ने 19 जुलाई को उसे गिरफ्तार किया था. सुबह 11 बजे टीम उतरौला तहसील की टीम दो बुलडोजर लेकर पहुंची. यहां मकान के अवैध हिस्से को महज आधे घंटे में गिरा दिया. कार्रवाई के दौरान कुछ लोग मौजूद थे. मगर, जैसे ही कार्रवाई पूरी तो सब गायब हो गए.

वहीं, प्रशासन ने कहा कि सबरोज को 3 बार नोटिस दिया जा चुका था. आखिरी नोटिस 18 जुलाई को दिया गया था. सबरोज का यह घर गौडास बुजुर्ग क्षेत्र के ग्राम रेहरा माफी में बना हुआ है. प्रशासन का कहना है कि यह आवास अवैध कब्जा करके बनाया गया था. लगभग 300 स्क्वायर फीट में बना हुआ था. इसमें एक किचन, एक कमरा और एक बरामदा बना हुआ था.

homeuttar-pradesh

छांगुर बाबा के बाद अब भतीजे सबरोज के मकान पर चला बुलडोजर का कहर, जानें सबकुछ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *