ठंड ने दी दस्तक तो बाजार हुआ गरम! आगरा में यहां 150-11000 रुपए से मिल रहे हिमालयी कंबल, जानें लोकेशन
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में इस बार सर्दियों ने समय से पहले दस्तक दे दी है. ठंड बढ़ते ही लोगों में गर्म कंबल, रजाई और बेडसीट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. ऐसे में आगरा के नामनेर क्षेत्र में हिमालयन-लद्दाख ऊनी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है, जहां लोग आसानी से बेहद गर्म और सस्ते कंबल खरीद सकते हैं.
प्रदर्शनी में दुकानदारों ने बताया कि यहां उपलब्ध सभी माल पहाड़ी क्षेत्रों से लाया गया है. कंबल, रजाई और बेडसीट का प्रत्येक उत्पाद गर्म और गुणवत्ता में बेहतरीन है. लोग इस प्रदर्शनी में कई वैरायटी के कंबल देख और खरीद सकते हैं.
बेहद सस्ते में मिल रहे गरम कंबल
हिमालयन-लद्दाख ऊनी प्रदर्शनी के दुकानदार संतोष ने बताया कि उनके पास कंबल बहुत सस्ते दामों में उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि ग्राहक को अच्छे डिस्काउंट के साथ ब्रांडेड माल भी मिल रहा है. संतोष ने बताया कि अभी मौसम ज्यादा सर्द नहीं है इसलिए माल काफी सस्ता उपलब्ध है, जिससे लोग बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं.
संतोष ने आगे बताया कि उनके पास 150 रुपए से लेकर 11 हजार रुपए तक के कंबल मौजूद हैं. ग्राहक अपने बजट के अनुसार किसी भी ब्रांड का कंबल चुन सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब लोगों को गर्म कंबल खरीदने के लिए बाहर जाना जरूरी नहीं है.
संतोष ने बताया कि सभी कंबल पहाड़ी क्षेत्रों से लाए गए हैं. इनमें कश्मीर, लद्दाख और हिमालय के ऊनी कंबल शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब के लुधियाना और पानीपत का माल भी प्रदर्शनी में उपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि लोगों को पहाड़ी कंबल बहुत पसंद आ रहे हैं और हर दिन काफी भीड़ यहां खरीदारी करने आती है. संतोष ने कहा कि उनके पास कश्मीरी रजाई भी मौजूद है, जो ठंड से बचाने में बेहद मददगार है. यह रजाई अंदर से गर्म और टिकाऊ होती है, जिससे भारी सर्दी में भी शरीर को गर्मी का अहसास होता है.