डॉ रामविलास वेदांती को दी जाएगी जल समाधी, CM योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल
Last Updated:
Ayodhya News: राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा और पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का पार्थिव शरीर सोमवार देर रात अयोध्या पहुंचा. पार्थिव शरीर को उनके आवास हिंदू धाम लाया गया, जहां श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. मंगलवार सुबह उन्हें संत परंपरा के अनुसार जल समाधि दी जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
अयोध्या. राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार और पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का पार्थिव शरीर सोमवार देर रात अयोध्या पहुंच गया. उनके आवास हिंदू धाम में पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी कतार लगी हुई है. प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और संत समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं.
संत परंपरा के अनुसार दी जाएगी जल समाधि
अंतिम संस्कार की तैयारियों के तहत सुबह मौसम अनुकूल होने पर पार्थिव शरीर को नगर भ्रमण कराया जाएगा. इसके बाद करीब 11:30 बजे हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन कराए जाएंगे. मुख्य मार्ग से वीणा चौक होते हुए पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया जाएगा. संत परंपरा के अनुसार उन्हें जल समाधि दी जाएगी. डॉ. वेदांती राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक थे और उन्होंने इस संघर्ष को मजबूती प्रदान की थी. उनके निधन पर संत समाज और श्रद्धालुओं में गहरा दुख है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन को सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
About the Author

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें