त्रेता युग में इसी जगह दशरथ के बेटों को पढ़ाया गया, बस्ता लेकर आते थे राम-लक्ष्मण, आज भी जस की तस

Last Updated:
Vidya kund Ayodhya : त्रेता युग में इसी जगह पर गुरु वशिष्ठ ने प्रभु राम, लक्ष्मण, भारत और शत्रुघ्न को विद्या दी थी. आज यह कुंड अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनकर उभरा है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, त्रेता युग में इसी जगह पर गुरु वशिष्ठ ने प्रभु राम, लक्ष्मण, भारत और शत्रुघ्न को विद्या दी. आज ये कुंड अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनकर उभरा है. कुंड के आसपास हरियाली को विकसित किया गया है. कुंड पर एक स्कैनर भी लगाया गया है, जिसे स्कैन कर इस कुंड के बारे में पूरा इतिहास जाना जा सकता है. कभी खंडहर रहा ये कुंड, आज सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस है.
राम कचहरी मंदिर के महंत शशिकांत दास बताते हैं कि अयोध्या प्रभु राम से जुड़ी है. यहां प्रभु राम का जन्म हुआ था और यहीं पर प्रभु राम से जुड़ी कई ऐसे धरोहर आज भी मौजूद हैं, जिसका कायाकल्प प्रदेश की योगी सरकार करवा रही है. मणि पर्वत के पास विद्या कुंड है, जहां प्रभु राम अपने भाइयों के साथ शिक्षा ग्रहण करते थे. आज उस कुंड पर जाने के बाद एक अलग ऊर्जा मिलती होती है. शांत माहौल रहता है. श्रद्धालु भी हजारों की संख्या में पहुंचते हैं. यहां पर कई ऋषि मुनि और विद्वान भी अपना समय व्यतीत कर चुके हैं. इस कुंड पर स्नान और दर्शन मात्र से व्यक्ति को विद्या ग्रहण करने की शक्ति मिलती है.