फर्जी रेप का मुकदमा, ब्लैकमेल कर वसूले सवा लाख… अमरोहा में दरोगा का गैंग
Last Updated:
Amorha News: अमरोहा में यूपी पुलिस का दरोगा खाकी आड़ में वसूली गैंग चला रहा था. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी दरोगा फरार चल रहा है. गैंग ने रेप के फर्जी मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर सवा लाख वसूले थे.
दरअसल, थाना गजरौला में कारोबारी नईम पुत्र अनीस अहमद ने झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने, बंधक बनाने और जबरन एक लाख 25 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि हापुड़ जिले में तैनात दरोगा नितिन कुमार वर्मा पुत्र रवींद्र वर्मा, पीआरडी जवान और एक महिला ने कारोबारी नईम को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर एक लाख 25 हजार रुपए वसूल लिए. जिसके बाद गजरौला पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से हिस्ट्रीशीटर खालिद निवासी सिंभावली, हिस्ट्रीशीटर दीपक निवासी ख़ेम सिंह कालोनी, गजरौला और पीआरडी जवान लाखन और महिला कौशर निवासी गांव रझेड़ा को गिरफ्तार किया जबकि दरोगा नितिन कुमार वर्मा और नवीन वर्मा फरार है.
दरोगा की गिरफ्तारी के लिए लगाई टीम
पीड़ित नईम नवीन का दोस्त है. उसने पूरा प्लान दरोगा नितिन को बताया कि झूठा मुकदमा का खौफ दिखाकर नईम को ब्लैकमेल करेंगे. नईम को मोबाइल से कॉल कर बताया कि हमें प्लाट लेना है. उसने अमरोहा पुलिस लाइन के पास बुलाया. इसके बाद दरोगा ने जबरन अपनी गाड़ी में डाल लिया और झूठे रेप क्र मुकदमे में फंसाने का कहफ़ दिखाकर सवा लाख वसूल लिए. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत अमरोहा पुलिस से की. पुलिस ने पूरे मामले में टीम लगाकर कार्रवाई शुरू कर दी. रविवार शाम को एसपी अमित कुमार आनंद ने खुलासा करते हुए चारो आरोपियों को जेल भेज दिया। जबकि दरोगा नितिन समेत दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.
About the Author

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें