बाराबंकी में सावन के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालु जाम में फंसे

0
बाराबंकी में सावन के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालु जाम में फंसे


Last Updated:

Road accident in Barabanki: हादसा इतना भीषण था कि ट्रकों की टक्कर के बाद आलू सड़क पर बिखर गए. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई किलोमीटर तक वाहन रेंगते नजर आए.

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा

हाइलाइट्स

  • ट्रकों की टक्कर के बाद आलू सड़क पर बिखर गए.
  • जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालु जाम में फंस गए.
  • स्थानीय पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी.
Barabanki News: बाराबंकी जिले में सावन के पहले दिन एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहबपुर टोल प्लाजा के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक आलू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया. जिससे राहगीरों और खासतौर पर सावन के पहले दिन लोधेश्वर महादेवा मंदिर जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हादसा इतना भीषण था कि ट्रकों की टक्कर के बाद आलू सड़क पर बिखर गए. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई किलोमीटर तक वाहन रेंगते नजर आए. जाम में फंसे लोगों में श्रद्धालु, स्थानीय यात्री, स्कूली बसें और आपातकालीन सेवाओं की गाड़ियां भी शामिल हैं.

घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और मसौली थाना की टीम मौके पर पहुंची और सड़क से पलटे हुए ट्रक को हटाने के प्रयास शुरू कर दिए. ट्रैफिक को सुचारु करने के लिए भारी मशक्कत की जा रही है.

पुलिस ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है. वहीं, जलाभिषेक के लिए निकले श्रद्धालुओं में नाराजगी भी देखी जा रही है कि सावन जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर ट्रैफिक मैनेजमेंट की कोई ठोस तैयारी नहीं की गई थी. फिलहाल पुलिस जाम छुड़वाने में लगी है.

authorimg

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

बाराबंकी में सावन के पहले दिन भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालु जाम में फंसे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *