यहां-वहां हाथ लगा देता तो… विवादित बयान पर संजय निषाद ने मांगी माफी

0
यहां-वहां हाथ लगा देता तो… विवादित बयान पर संजय निषाद ने मांगी माफी


Last Updated:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंच पर मुस्लिम महिला का बुर्का हटाने वाले विवाद पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान पर माफी मांगा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे शब्द से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं वापस लेता हूं. मैंने हंसते हुए सहज भाव से अपने स्थानीय भोजपुरी बोली में कहा था.’

संजय निषाद ने अपने बयान पर मांगी माफी.

लखनऊः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंच पर मुस्लिम महिला का बुर्का हटाने वाले विवाद पर निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान पर माफी मांगा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे शब्द से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं वापस लेता हूं. मैंने हंसते हुए सहज भाव से अपने स्थानीय भोजपुरी बोली में कहा था. किसी महिला, समुदाय या धर्म के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी. कुछ लोग जानबूझकर एजेंडे के तहत इसे फैला रहे हैं उनसे कहूंगा वैसा काम ना करें जिससे समाज में तनाव फैले.’

संजय निषाद ने नीतीश कुमार के बयान पर बात करते हुए अजीबोगरीब बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘सिर्फ नक़ाब हटाया है तो इतना हल्ला मचा है, कहीं यहां-वहां हाथ लगा देते तो कितना हल्ला मचता.” इस बयान के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. दरअसल, पटना में एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाए जाने से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव किया था. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में संजय निषाद ने कहा था कि वो भी तो आदमी ही हैं. नकाब छू लिया तो इतना पीछे नहीं पड़ जाना चाहिए. वहीं इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता व प्रवक्ता सुमैया राणा ने नीतीश कुमार और संजय निषाद के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में शिकायत की है.

बता दें ति बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे. इसी दौरान एक मुस्लिम युवती नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंची थी. उस युवती ने हिजाब पहन रखा था. सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र देने के बाद उसका हिजाब हटाने की कोशिश की. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो पर यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने प्रतिक्रिया दी थी.

About the Author

authorimg

Prashant Rai

प्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ें

homeuttar-pradesh

यहां-वहां हाथ लगा देता तो… विवादित बयान पर संजय निषाद ने मांगी माफी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों