लकड़ी-मैटल के इन शानदार आइटम्स से सजाएं अपना घर…रिश्तेदार भी कहेंगे ‘वाह’!

0
लकड़ी-मैटल के इन शानदार आइटम्स से सजाएं अपना घर…रिश्तेदार भी कहेंगे ‘वाह’!


Last Updated:

Mirzapur News: मिर्जापुर के ‘चिदिशा एंड चहक’ के मालिक राहुल जैन वायु बताते हैं कि कम बजट में घर को रॉयल लुक देने के लिए मेटल बॉल्स, वॉल हैंगिंग्स, वॉटर फाउंटेन और कस्टमाइज वॉल क्लॉक का उपयोग करें.

हाइलाइट्स

  • कम बजट में घर को रॉयल लुक देने के लिए मेटल बॉल्स का उपयोग करें.
  • वॉटर फाउंटेन और कस्टमाइज वॉल क्लॉक से घर की सुंदरता बढ़ाएं.
  • लकड़ी के हाथी, घोड़े और चौकी से घर को राजवाड़ा टच दें.
मिर्जापुर: आजकल हर कोई चाहता है कि उसका घर दिखने में खूबसूरत और थोड़ा फिल्मी लुक वाला लगे. लेकिन बजट का सवाल आते ही ज़्यादातर लोग पीछे हट जाते हैं. अगर आप भी कम बजट में अपने घर को रॉयल लुक देना चाहते हैं तो अब आपको लाखों खर्च करने की ज़रूरत नहीं है. मिर्जापुर के बाजार में अब ऐसे सजावटी सामान आ गए हैं, जो बेहद कम कीमत में भी आपके घर के हॉल को राजवाड़ा से लेकर मॉडर्न स्टाइल तक का लुक दे सकते हैं.

अपने घर को इस तरह दे रॉयल लुक
मिर्जापुर के ‘चिदिशा एंड चहक’ के मालिक राहुल जैन वायु बताते हैं कि अगर आप अपने घर के हॉल को कम खर्च में भी शानदार बनाना चाहते हैं, तो बस कुछ चीज़ों पर ध्यान देने की ज़रूरत है. अगर आप अपने हॉल को रॉयल लुक देना चाहते हैं तो सोफे के आसपास मेटल बॉल्स या वॉल हैंगिंग्स लगा दें, जिससे हॉल की लुक बिल्कुल बदल जाएगा. अगर थोड़ी और रॉयल फील लानी है, तो वॉटर फाउंटेन का विकल्प बेहतरीन है. इसके साथ आप अपने हॉल के कलर स्कीम के हिसाब से कस्टमाइज वॉल क्लॉक भी लगवा सकते हैं, जो कमरे की शोभा को और बढ़ा देगा.

आपके घर को रॉयल लुक देंगे ये आइटम्स
राहुल जैन का कहना है कि जो लोग अपने हॉल को राजवाड़ा टच देना चाहते हैं, उनके लिए लकड़ी के हाथी, घोड़े और चौकी जैसे सजावटी आइटम्स काफी खास हैं. ये सभी प्रोडक्ट्स खासतौर पर राजस्थान के कारीगरों द्वारा तैयार किए जाते हैं, जिनमें बारीक नक्काशी की जाती है. वहीं, भगवान के मेटल चित्र भी एलईडी लाइट्स के साथ अब बहुत पॉपुलर हो रहे हैं. इन सब चीज़ों का इस्तेमाल करने के बाद आपके हॉल को देखने वाला हर इंसान तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा.

homeuttar-pradesh

लकड़ी-मैटल के इन शानदार आइटम्स से सजाएं अपना घर…रिश्तेदार भी कहेंगे ‘वाह’!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *