सप्राइज बना खौफनाक, भाभी ने चुन्नी से बांधे हाथ…फिर ननद पर तवा-चिमटा-चाकू से किया जानलेवा हमला
Last Updated:
Agra News: आगरा में रविवार सुबह एक भयानक घटना सामने आई, जिसमें एक महिला ने अपनी ही ननद पर सप्राइज गिफ्ट का बहाना बनाकर हमला कर दिया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हमले के पीछे की असली वजह पता लगाने में जुटी है.
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित राधा नगर में रविवार सुबह एक ऐसा भयावह मामला सामने आया जिसने सभी को दहला दिया. यहां एक महिला ने अपनी ही ननद पर सप्राइज गिफ्ट का बहाना बनाकर जानलेवा हमला किया. घटना इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग भी हक्का-बक्का रह गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
बता दें कि राधा नगर निवासी गिरीश अग्रवाल ऑटो चलते हैं. उनका परिवार आज सुबह अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में व्यस्त था. गिरीश ऑटो लेकर काम पर चले गए, जबकि उनके बड़े बेटे शिवांशु और पत्नी संगीता अपने ससुराल गए हुए थे, छोटा बेटा आलोक कोचिंग गया था. घर में केवल बेटी प्रिया और पुत्रवधू पूजा ही मौजूद थी.
सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे भाभी पूजा ने अपनी ननद प्रिया को सप्राइज गिफ्ट देने का बहाना बनाकर कमरे में बुलाया. जैसे ही प्रिया कमरे में आई तो पूजा ने उसकी आंखों और हाथों को चुन्नी से बांध दिया. फिर क्या था भाभी ने अपनी ननद पर चाकू से कई बार वार किया. इतना ही नहीं उसने तवा, चिमटा और कन्नी जो भी घर पर मिला सबसे प्रिया पर हमला किया गया.
मामले क्या बोले पुलिस अधिकारी
एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है. हमले के पीछे की असली वजहों का पता लगाया जा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
About the Author

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ें