सावन में उमड़ेगी श्रद्धा की बाढ़! अयोध्या जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Last Updated:
सावन में अयोध्या में लगने वाले झूला मेले के लिए तैयारियां पूरी हैं. 11 जुलाई से शुरू हो रहे मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे. भीड़ प्रबंधन के लिए परिवहन विभाग 120 अतिरिक्त बसें संचालित करेगा और अस्थायी बस स्ट…और पढ़ें
झूला दर्शन और कांवड़ यात्रा होंगे विशेष आकर्षण
सावन में अयोध्या का धार्मिक माहौल पूरी तरह भक्ति में रंग जाता है. शहर के प्रमुख मठ-मंदिरों में भगवान के विग्रह झूले पर विराजमान होते हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. वहीं कांवरिया सरयू नदी से जल भरकर नागेश्वरनाथ मंदिर में अर्पण करते हैं, जो सावन की परंपरा का एक खास हिस्सा बन गया है.
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने 120 अतिरिक्त बसों का संचालन करने का फैसला लिया है. ये बसें मुख्य रूप से बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों से अयोध्या के लिए संचालित होंगी.
परिवहन अधिकारी आरएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. विभाग हमेशा अलर्ट मोड पर रहेगा ताकि किसी यात्री को असुविधा न हो.
सावन मेले के दौरान भीड़ को सुचारु रूप से नियंत्रित करने के लिए साकेत पेट्रोल पंप के पास एक अस्थायी बस स्टेशन भी बनाया गया है. यहां रोडवेज के कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे और यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, टॉयलेट और शेड की व्यवस्था भी की जा रही है.
आवश्यक दिशा-निर्देश और सुरक्षा इंतजाम
सावन मेले को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है. ट्रैफिक, मेडिकल और सफाई को लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर समन्वय कर रहे हैं. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे भीड़ में धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.