हर काम में मिलेगी सफलता, खुशियों से भर जाएगा जीवन! बस कर लें हनुमान चालीसा की इस चौपाई का जाप

Last Updated:
Hanuman Chalisa Chaupai: हनुमान चालीसा की कुछ ऐसी चमत्कारी चौपाई हैं, जिनका अगर आप रोजाना जाप कर देंगे तो आपको चमत्कारी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं इनका महत्व.
दरअसल हनुमान चालीसा में गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है कि ‘और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै’… इस चौपाई के जाप करने से हनुमान जी महाराज की कृपा अपने भक्तों पर ऐसी रहती है कि उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है. हनुमान चालीसा में कई ऐसे चमत्कारी चौपाइयां हैं, जिसका प्रतिदिन जाप करना चाहिए. जाप करते समय इस बात का ध्यान रहे कि उसका अर्थ आसानी से समझ में आ सके. तभी उसका पुण्य भी प्राप्त होता है. इस चौपाई के बारे में शशिकांत दास विस्तार से बताते हैं.
सोई अमित जीवन फल पावै… अर्थात उस भक्त की सभी मनोकामना पूरी होती है. उसे ऐसा फल हनुमान जी महाराज के द्वारा प्राप्त होता है, जिसकी जीवन में कोई सीमा नहीं होती है.
शशिकांत दास बताते हैं हनुमान चालीसा के इस चौपाई में हनुमान जी की कृपा और भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करने की शक्ति को दर्शाया गया है. इस चौपाई के जाप करने से व्यक्ति की सभी इच्छा हनुमान जी महाराज पूरी करते हैं. ऐसा फल प्राप्त होता है, जिसकी कल्पना व जीवन भर नहीं कर सकते. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में चल रहे परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है.