हे भगवान.. हमीरपुर में इंसानियत हुई शर्मसार, दरिंदों ने कुतिया के गुप्तांग में डाला टहनियां और शाखांए, दर्ज हुआ पशु क्रुरता का मामला

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कुतिया के गुप्तांग में जबरन शाखाएं, टहनियां डाली गई
उन्होने कहा कि अगर ऐसा करने वाले को रोका नही किया गया, तो विकृत मानसिकता वाले किसी और के साथ ही ऐसा काम करेगे. वनीता प्रदीप का कहना है कि सरकार के द्वारा पशु क्रूरता के लिए बनाए गए कानून बहुत सख्त हैं, लेकिन इन्हें इंप्लीमेंट सही से नही किया जा रहा है जिससे पशु कू्ररता पर अंकुश नही लग पा रहा है.
बेजुबान जानवरों की सेवा ही मकसद
वनीता प्रदीप ने बताया कि पिछले अठारह सालों से बेजुवान जानवरों के लिए काम कर रही हैं और पहले अपने घर ही रेस्कयू करके जानवरों को लाकर इलाज करती हैं. सरामा एनीमल फाउडेशन के तहत किराए की जमीन पर शेल्टर बनाकर 187 जानवारों को रखा गया है. उन्होंने बताया कि घर से ही जानवरों के लिए प्रेम के चलते ही मन में बेजुबान जानवरों की सेवा के लिए काम करने की इच्छा हुई जिससे अब यह काम किया जा रहा है.
वनीता प्रदीप ने लोगों से भी अपील की है कि बेजुबान जानवरों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए, क्योंकि हर जानवर को दर्द एक समान होता है. उन्होने कहा कि बेजुवान जानवरों की मदद के लिए लोगों को आगे आते हुए तुरंत नजदीकी एनजीओ को संपर्क करें, ताकि घायल जानवरों की मदद की जा सके.
बता दें कि वनिता प्रदीप के द्वारा पिछले साढे चार सालों से जिला के नादौन विधानसभा में फतेहपुर में चार कैनाल भूमि पर सरामा एनीमल फाउडेशन के तत्वाधान में बेजुबान जानवरों के संरक्षण का काम किया जा रहा है और वर्तमान में घायल या जख्मी हुए 187 बेजुवान जानवरों की देखरेख की जा रही है. बेजुवान जानवरों में सडक पर जख्मी हुए कुतों, गाय, नर बछडे, घोडी, बकरी के अलावा बिल्लियां भी शामिल हैं और इनकी देखरेख के लिए विनिता प्रदीप कुमार आठ दस दानी सज्जनों की मदद से करीब साढे पांच लाख रूपये हर माह खर्च कर रही हैं.
पुलिस कर रही है जांच-पड़ताल
फोन पर एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस के द्वारा इस क्षेत्र में जाकर पड़ताल की जा रही है. साथ ही क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी व्यक्ति को पकडा जा सके.